झारखंड:मुस्लिम समझकर जबरन जय श्रीराम बोलने को कहा पर बुजुर्ग निकला हिन्दू

जय श्रीराम के नारों को जबरदस्ती बोलने की ख़बरों के बीच झारखंड के जामताड़ा से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां कुछ युवकों ने एक बुजुर्ग फल विक्रेता से जबरन जय श्रीराम का नारा लगाने को कहा तो उसने रामायण की चौपाई

घटना झारखंड के जामताड़ा की है, जहां रविवार को मिहिजाम के मस्जिद रोड पर लुंगी पहनकर फल बेच रहे एक बुजुर्ग के पास एक कार आकर रुकी. इसके बाद कुछ युवकों ने बुजुर्ग के ठेले को लेकर पहले तो आपत्ति जताई, इसके बाद उन्होंने जय श्रीराम के नारे लगाने को कहा. इसके बाद बुजुर्ग ने जो सुनाया उससे युवकों के होश उड़ गए

दरअसल, बुजुर्ग ने उन युवकों को रामायण की चौपाई सुनाई दी. बुजुर्ग ने कहा- ‘बैर न कर काहू सन कोई, राम प्रताप विषमता खोई.’ चौपाई सुनते ही युवकों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. इसके बाद तब तक वहां भीड़ जुटने लगी थी जिसे देखकर युवक वहां से फरार हो गए.

बुजुर्ग का नाम मोहनलाल है. बताया जा रहा कि युवकों ने उन्हें मुसलमान समझकर उनसे नारे लगाने को कहा. बुजुर्ग का कहना है कि यह आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि युवकों ने कार से उतरकर पहले ठेले को हटाने के लिए कहा इसके बाद जय श्रीराम बोलने को कहा.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि कार सवार युवकों की तलाश की जा रही है.(इनपुट आजतक)

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity