मुस्लिम लड़के ने नहीं बोला‘जय श्रीराम’तो भगवा गुंडों ने कर दी पिटाई,कहा टोपी पहनकर मत आना’

मिल्लत टाइम्स,कानपुर:कानपुर के बर्रा इलाके में एक मुस्लिम किशोर की कुछ लोगो ने बुरी तरह से पीट दिया।ताज ने बताया कि टोपी पहन रखी थी और लोग उससे ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने को कह रहे थे। बर्रा का रहने वाल ताज (16) शुक्रवार को किदवई नगर स्थित मस्जिद से नमाज पढ़ कर घर लौट रहा था तभी तीन चार अज्ञात बाइक सवार लोगो ने उसे रोक लिया और उसके टोपी पहने होने पर विरोध किया ।

‘जय श्री राम’ नारा लगाने को कहाः बर्रा पुलिस चौकी प्रभारी सतीश कुमार सिंह के अनुसार बाइक सवार युवकों ने ताज को ”जय श्री राम” कहने को कहा। जब उसने कहने से इनकार किया कि तो उसकी पिटाई कर दी। चौकी प्रभारी ने बताया, ‘ इसके बारे में हमें लिखित शिकायत मिली है और मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। ताज का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।’

राहगीरों ने बचायाः ताज ने कहा कि उसे मारने वालो ने धमकी दी है कि इस इलाके में सिर पर टोपी पहनकर न आना। उसने आरोप लगाया कि उन्होंने टोपी उतार दी और उससे ‘जय श्री राम’ कहने को कहा। ताज ने बताया कि मार-पीट पर वह जब चिल्लाया तो राहगीरों ने उसे बचाया। इससे पहले मुंबई के ठाणे में एक 25 वर्षीय मुस्लिम कैब ड्राइवर के साथ तीन लोगों ने बीच सड़क पर मारपीट की थी। इन लोगों ने मुस्लिम युवक को जबरन ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने पर भी मजबूर किया। पुलिस द्वारा इस मामले में दीवा क्षेत्र के अगासन गांव के रहने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को कस्टडी में रिमांड पर भेज दिया गया है।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity