अशफाक कायमखानी।जयपुर।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ ( RAS UNION) के आज जयपुर मे हुये सम्मेलन मे सीनियर प्रशासनिक अधिकारी व मुख्यमंत्री कार्यालय मे संयुक्त सचिव पद पर पदस्थापित शाहीन अली खान RAS को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। प्रदेश मे करीब एक हजार केडर वाले आरऐएस युनियन के शाहीन अली खान के अध्यक्ष चुने जाने पर पुरे प्रदेश मे अधिकारी वर्ग मे खुशी लहर व्याप्त है।
झूंझुनू जिले के नुआ गावं निवासी शाहीन अली खान के पिता लियाकत अली खान पुलिस सेवा मे आईजी पद से व चाचा अशफाक हुसैन भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त होने के अलावा चाचा जाकीर हुसैन हनुमान गढ के जिला कलेक्टर पद पर पदस्थापित है। पत्नी मोनिका जैल सेवा की सीनियर अधिकारी व बहन फरहा खान भारतीय रेवन्यू सेवा की अधिकारी होने के अलावा भहनोई दामाद कमरुल जमा चोधरी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। इनके अलावा निकट के रिस्तेदार सलीम खान, सना खान व जावेद खान राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व ऐजाजनबी खान वित्त विभाग के सीनियर अधिकारी है।
हंसमुख व सरल स्वभाव के धनी शाहीन अली खान की प्रदेश मे एक कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदार अधिकारी की छवि के साथ साथ इंसाफाना कार्यवाही करने वाले अधिकारियों मे गिनती होती है। शाहीन अली के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के बाद राजस्थान के तमाम प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों मे खुशी की लहर व्याप्त होना देखी जा रही है।