मिल्लत टाइम्स,रांची:झारखंड के सरायकेला मोब लॉन्चिंग से पीड़ित परिवार से दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और ओखला के विधायक अमानत ख़ान और कांग्रेस लीडरि इमरान प्रताप गढ़ी ने गांव जा कर तबरेज़ की पत्नी से मलाकात की। इस दौरान अमानत ख़ान ने तबरीज़ अंसारी की विधवा शाइस्ता प्रवीण को पानच लाख रोप का एका चेक सौंपा। साथ ही दिल्ली वक्फ बोर्ड में नौकरी के लए आफर लैटर भी दिया। बोर्ड अध्यक्ष ने शाइस्ता को दिल्ली में रहने के लिए घर देने का भी आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान शाइस्ता प्रवीण को मिल रहे वित्तीय सहायता से 7 लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया। मरहूम तबरेज़ अंसारी के चाचा मशहूर अलीम ने यह पैसे शाइस्ता प्रवीण के बैंक खाते से निकाल लिए। इसमें से दो लाख नकद और पानच लाख अपने एकाऊँट में स्थानांतरण कर लिया। इस मामले के सामने आने के बाद अमानत ख़ान ने उन्हें जम कर फटकार लगाई और पैसा वापस करने को कहा । वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष अमानत ख़ान ने चचा को कानूनी कार्रवाई की भी धमकी दी।