अशफाक कायमखानी।जयपुर।
राजस्थान मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व मे गठित कांग्रेस मे विभिन्न न्यायालय मे सरकारी की तरफ से पक्ष रखने के लिये ऐडवोकेटस के मनोनयन के बाद अधीकांश विधायकों के साथ नाम मात्र पार्टी वर्कर को जिला जेल सलाहकार समिति मे मनोनयन करने के बाद आज राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग का गठन जोधपुर की संगीता बेनीवाल की अध्यक्षता मे करते हुये शैलेन्द्र पांड्या, डॉ विजेंद्र सिंह, प्रहलाद सहाय नामक तीन सदस्यों को भी मनोनीत किया है। आयोग का कार्यकाल तीन साल होगा। संगीता बेनीवाल जोधपुर देहात कांग्रेस अध्यक्ष भी है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लिये अशोक गहलोत को छ महिने से अधिक समय गूजरने के बाद आज राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग का गठन होने के बाद अगले कुछ दिनो मे अन्य बोर्ड व आयोग के गठन होने के आदेश जारी होने वाले बताते है। अधीकांश बोर्ड व आयोग के गठन की प्रक्रिया जारी होने के समाचार मिल रहे। विभिन्न राजनीतिक नियुक्तियों के अलावा राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के चार सदस्यों के मनोनयन पर भी काम चालू हो चुका बताते है।