छपरा जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन के समय में हुआ फेरबदल

परवेज,छपरा:पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन के समय में फेरबदल किया गया है। नई समय सारिणी एक जुलाई से प्रभावी होगी। ट्रेन नंबर 15105-15106 की सीधी सेवा छपरा-नौतनवा-छपरा तक एक ही नंबर से परिवर्तित समय सारिणी के अनुसार होगी। 15105 छपरा-नौतनवा ट्रेन छपरा से 06.30 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से 11.00 बजे छूटकर नौतनवा 13.55 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 15106 नौतनवा-छपरा ट्रेन नौतनवा से 14.40 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से 17.10 बजे चलकर छपरा 21.30 बजे पहुंचेगी।

वहीं 12492 जम्मूतवी-बरौनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया गया है । 12492 जम्मूतवी – बरौनी सुपरफास्ट 01 जुलाई से जम्मूतवी से 17.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीतापुर से 09.25 बजे, गोरखपुर 14.50 बजे, देवरिया सदर से 15.43 बजे, सीवान से 16.35 बजे तथा छपरा से 18.15 बजे छूटकर बरौनी 22.45 बजे पहुंचेगी। 15105 छपरा – नौतनवा एक्सप्रेस छपरा से 06.20 बजे के स्थान पर 06.30 बजे प्रस्थान करेगी। इस आशय की जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी ।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity