वर्ल्ड कप 2019:भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रन से हराया

खेल डेस्क.वर्ल्ड कप के 34वें मैच में मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड में भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हरा दिया। वर्ल्ड कप इतिहास में विंडीज के खिलाफ रनों के लिहाज से भारत की ये सबसे बड़ी जीत है। पिछली बार उसने 2011 में वेस्टइंडीज को 80 रन से हराया था। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया के 6 मैच में 11 अंक हो गए। अंक तालिका में वह दूसरे स्थान पर पहुंच गई।भारत का अगला मैच मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 30 जून को बर्मिंघम में होगा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 268 रन बनाए। विराट कोहली ने 72 रन की पारी खेली। महेंद्र सिंह धोनी 56 रन बनाकर नाबाद रहे। लोकेश राहुल ने 48 और हार्दिक पंड्या ने 46 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने 3 विकेट लिए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 34.2 ओवर में 143 रन पर ऑलआउट हो गई। उसके लिए सुनील अंबरिस ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। कोहली को मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।

वर्ल्ड कप में रनों के लिहाज से वेस्टइंडीज की तीसरी बड़ी हार

हार का अंतर किसके खिलाफ मैदान साल
257 दक्षिण अफ्रीका सिडनी 2015
143 न्यूजीलैंड वेलिंगटन 2015
125 भारत मैनचेस्टर 2019
113 श्रीलंका प्रोविडेंस 2007
धोनी-हार्दिक ने 70 रन की साझेदारी की

कोहली के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे हार्दिक ने धोनी का साथ निभाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। हार्दिक ने 38 गेंद की पारी में 5 चौके लगाए। दूसरी ओर धोनी ने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने 50वें ओवर में ओशाने थॉमस की 6 गेंद पर कुल 16 रन बनाए।

धोनी

कोहली ने 52वां अर्धशतक लगाया

कोहली नेकरियर का 52वां अर्धशतक लगाया। यह कोहली का लगातार चौथा 50+ स्कोर है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82, पाकिस्तान के खिलाफ 77 और अफगानिस्तान के खिलाफ 67 रन बनाए थे। कोहली अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे कम पारियों में 20 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में 37 रन बनाते ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया।

कोहली ने सचिन-लारा का रिकॉर्ड तोड़ा

कोहली ने सबसे कम पारियों में 20 हजार रन बनाने केमामले में सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन और लारा ने 457वीं पारी में 20 हजार रन पूरे किए थे। कोहली ने 417वीं पारी में ही इस आंकड़े को छू लिया। वे 20 हजार रन बनाने वाले 12वें बल्लेबाज हैं।कोहली ने टेस्ट में 131, वनडे में 224 और टी-20 में 62 पारियां खेलीं।

कोहली

राहुल-कोहली ने अर्धशतकीय साझेदारी की

टीम इंडिया को पहला झटका 29 के स्कोर पर लगा। ओपनर रोहित शर्मा 18 रन बनाकर आउट हो गए। केमार रोच की गेंद पर शाई होप ने उनका कैच लिया। लोकेशराहुल अर्धशतक लगाने से चूक गए। वे जेसन होल्डर की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए कोहली के साथ 69 रन की साझेदारी की।विजय शंकर 14 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर आउट हुए। केदार जाधव (7) को रोच ने पवेलियन भेजा।

गेल, हेटमायर और होल्डर बल्लेबाजी में नहीं चले
वेस्टइंडीज के ओपनर क्रिस गेल इस मैच में नहीं चले। वे 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शमी की गेंद पर केदार जाधव ने उनका कैच लिया। गेल अपनी पारी में सिर्फ एक चौका लगा सके। शमी ने इसके बाद शाई होप (5) को भी पवेलियन भेज दिया। सुनील अंबरिस (31) को हार्दिक ने आउट किया। कुलदीप ने निकोलस पूरन को पवेलियन भेजा। पूरन ने 28 रन की पारी खेली। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए सुनील अंबरिस के साथ 55 रन की साझेदारी की। चहल ने विंडीज कप्तान जेसन होल्डर (6) को पवेलियन भेजा।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity