परवेज,पटना:पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. सेंट्रल GST के असिस्टेंट कमिश्नर चंदन कुमार पांडेय को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई ने यह गिरफ्तारी की है. सीबीआई ने 2.50 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
असिस्टेंट कमिश्नर बुद्ध मार्ग स्थित कार्यालय में एसएलसी सुबोध राय से 2.50 लाख रिश्वत ले रहे थे. जिस दौरान सीबीआई ने उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि राजद के विधान पार्षद सुबोध राय की शिकायात पर यह गिरफ़्तारी हुई है.
इसके अलावा सीबीआई ने सुपरिटेंडेंट शहाबुद्दीन को भी गिरफ्तार किया है. इस मामले में और गिरफ्तारियां भी हो सकती है. CBI टीम उसे गुप्त स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि सेंट्रल जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर को ढ़ाई लाख रूपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.
राजद एमएलसी सुबोध राय कारोबार भी करते हैं. उन पर कुछ गड़बड़ी का आरोप लगा था. उसको ठीक करने के लिए सेंट्रल GST के असिस्टेंट कमिश्नर सुबोध से रिश्वत मांग रहे थे. जिसकी शिकायत उन्होंने सीबीआई से की. जिसके बाद आज रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ अधिकारी को गिरफ्तार किया गया.