लालू की आरजेडी पार्टी टूटी,गौतम सागर ने बनाई आरजेडी लोकतांत्रिक नाम से नई पार्टी

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) टूट गई है. झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने पार्टी के सदस्यों के साथ नई पार्टी का गठन किया है.

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) टूट गई है. झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने पार्टी के सदस्यों के साथ नई पार्टी का गठन किया है. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल से अलग होकर नई पार्टी राष्ट्रीय जनता दल लोकतांत्रिक बनाई है.

राष्ट्रीय जनता दल लोकतांत्रिक पार्टी के गठन के बाद गौतम सागर राणा ने कहा, ‘मैं और झारखंड के राष्ट्रीय जनता दल के 90 फीसदी कार्यकर्ता व नेता लालू प्रसाद यादव से परेशान हैं. अब राष्ट्रीय जनता दल में लोकतंत्र नहीं बचा है. लिहाजा हमने नई पार्टी बनाई है और झारखंड के अपने लोगों की सेवा करेंगे.’

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद आरजेडी में फूट की खबरें आ रही हैं. आम चुनाव के बाद तेजस्वी यादव कहीं भी सार्वजनिक मंच पर नजर नहीं आए हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर पोस्टर लगाए गए थे. पोस्टर में तेजस्वी यादव को ढूंढने पर 5100 रुपये इनाम के तौर पर देने का ऐलान किया गया था. इसके बाद तेज प्रताप चुपके से लालू प्रसाद यादव से रिम्स पहुंचे. हालांकि पहले तेजस्वी के भी रिम्स जाने की खबर थी, लेकिन वह नहीं गए.

लोकसभा चुनाव में हार के बाद तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को पत्र लिखा था और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का समर्थन किया था. तेज प्रताप ने पार्टी नेताओं से कहा था कि अगर उन्हें उनके छोटे भाई का नेतृत्व पसंद नहीं है तो वे पार्टी छोड़ दें. तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को कहा था कि आखिर तेजस्वी क्यों नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा दें? अगर किसी को उनका नेतृत्व पसंद नहीं है तो वह राजद या महागठबंधन छोड़ सकता है

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity