देहरादून: 3 साल की एक बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है. हैरानी की बात ये है कि रेप का आरोपी महज 11 साल का है और पीड़ित बच्ची का पड़ोसी है. घटना दलानवाला क्षेत्र की है. पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी. अधिकारी के मुताबिक, घटना तब हुई जब बुधवार को बच्ची के माता पिता बाहर गए हुए थे और घर पर बच्ची के दो भाई बहन मौजूद थे.
पुलिस अधिकारी श्वेता चौबे के मुताबिक, बच्ची के माता-पिता द्वारा गुरुवार को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार आरोपी, पीड़ित बच्ची को अपने घर ले गया और उसका रेप किया.
चौबे ने कहा, ‘आरोपी लड़के के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया.’