बिहार खेल सम्मान से सम्मानित पारा ताइक्वांडो खिलाड़ी हैदर परवेज़ का चयन एसियन पारा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हुआ:हुमा नूरी(JMI)

हुमा नूरी
बिहार खेल सम्मान से सम्मानित पारा ताइक्वांडो खिलाड़ी मुजफ्फरपुर के निवासी हैदर परवाज का चयन 5वी एशियन पारा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हुआ है । टूर्नामेंट का आयोजन जॉर्डन के ओमान में 17व18 जुलाई को होगा।
हैदर के उपलब्धी पर प्रशिक्षक निशांत राज व् बिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव राजेश साहु समेत सभी खिलाड़ियों ने बधाई दी

हैदर के कोंच निशांत राज ने बताया की वो बीते वर्ष काठमांडू में आयोजित हुए अंतरराष्ट्र्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नेपाल को 8-3 से हरा कर गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपने राष्ट्र् व राज्य का नाम रौशन कर चुके है।

हैदर ने पिछले वर्ष लन्दन में आयोजित विश्व टायक्वोंडो चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्तव किया था।
उसने बताया की वो इससे पहले भी कई राष्ट्र्रीय व् अंतरराष्ट्र्रीय स्तर पर राष्ट्र व् राज्य का नाम रौशन कर चुके हैं!

“”उनका कहना हैं की मुझे इस प्रतियोगता में भाग लेने के लिए 1लाख रूपये की जरूरत हैं मुझे इन रूपये की वयव्स्था स्वयं करनी हैं जिसमे मैं अस्मर्थ हूँ.
उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं के वो इनका खर्चा पूरा कर सके।
इन्हें जरूरत है आर्थिक मदद की जिससे वो अंतरराष्ट्रीय खेल में भाग ले सके।””

पुरे मुजफ्फरपुर के युवाओ का कहना हैं हैदर ने ये सफलता अपने दम और कठिन परिश्रम से प्राप्त किया हैं और जल्द ही पुरे विश्व में तिरंगा लहरायेंगे!

आशा करती हूँ हैदर ओमान की धरती पर इस साल तिरंगा जरूर लहरायें.
अंत में मैं हैदर को धन्यवाद देना चाहती हूं,
आप एक नई उंचाई पर पहुंच कर अपने राष्ट्र व राज्य का नाम रौशन करेंगे!

(लेखक:जामिया मिल्लिया इस्लामिया की छात्रा है)

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity