चमकी बुखार की रोकथाम के लिए सरकार के पास कोई एक्शन प्लान नहीं:डाक्टर कफील खान
मेडिकल कैम्प में 400बच्चों को चेकअप के बाद तमाम बच्चों को मुफ्त में दवाइयां दी गई
मिल्लत टाइम्स,मुजफ्फरपुर:डाक्टर कफील खान व इंसाफ मंच संगठन के उपाध्यक्ष जफर आज़म ने चमकी बुखार से बच्चों को सुरक्षित रखने के आज दूसरे दिन भी मुजफ्फरपुर जिला के चैनपुर बंगरा में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जीस में चेकअप के साथ 400बच्चो को मुफ्त में दवाइयां दी गई ।बता दें कि दो साल पहले गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुए आक्सीजन कांड में कई बच्चों की जान बचाने वाले डॉक्टर कफील खान अब मुजफ्aफरपुर में चमकी बुख़ार से जान गंवाते बच्चों के लिए फरिश्ता बनकर सामने आए हैं।
कफील खान अपनी टीम के साथ गोरखपुर से मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने चमकी बुख़ार से जूझ रहे बच्चों के लिए इंसाफ मंच के उपाध्यक्ष जफर आज़म संगठन महासचिव के सहयोग से हेल्थ कैंप लगाया है। बता दें कि मुजफ्फरपुर में इस समय चमकी बुखार का प्रकोप है, इस बुखार से अबतक 150 के करीब बच्चों की मौत हो चुकी है। सरकार की ओर से इसपर काबू पाने की कोशिशें तो की जा रही हैं, लेकिन ख़राब स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते अभी तक इसपर काबू नहीं पाया जा सका है।
मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में डॉक्टर्स और बेड की कमी के चलते बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। डॉक्टर्स की इसी कमी के मद्देनज़र डॉक्टर कफील ने मुजफ्फरपुर पहुंचकर हेल्थ कैंप लगाया।
डॉक्टर कफील के इस हेल्थ कैंप में 300 बच्चों को चेकअप के बाद मुफ्त दवाइयां दी गईं। डाक्टरों की टीम में कफील खान के अलावा डॉ अरशद अंजुम, डॉ एन आजम, डॉ आशीष कुमार भी शामिल हैं।