ओवैसी के शपथ ग्रहण में‘जय श्रीराम’के लगे नारे,ओवैसी ने भी अल्लाह-हू-अकबर का नारा किया बुलंद

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:लोकसभा में दूसरे दिन शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी द्वारा सांसद पद के शपथ ग्रहण के दौरान नारेबाजी जमकर हुआ। ओवैसी द्वारा शपथ लिए जाने के दौरान संसद में जय श्रीराम के नारे लगने लगे। इस पर ओवैसी ने कहा कि अच्छा है मुझे देखकर उन्हें ये शब्द याद आए, काश उन्हें बच्चों की मौत भी याद आ जाए। वहीं इसके जवाब में ओवैसी ने भी दोनों हाथों को ऊपर उठाते हुए जोर-जोर से नारे लगाने का इशारा किया।

इस तरह किया ओवैसी ने पलटवार
इसके बाद उन्होंने अपनी शपथ पूरी की और अंत में जय भीम, जय मीम,अल्लाह-हू-अकबर और जय हिन्द के नारे लगाए। ओवैसी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उम्मीद है कि बीजेपी वालों को संविधान और मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत भी याद रहेगी। ओवैसी के अलावा अभिनेता से नेता बने सनी देओल ने सांसद के तौर पर अंग्रेजी में शपथ ग्रहण की। पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और अकाली दल से सांसद सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब में शपथ ली, इसके बाद आम आदमी पार्टी के इकलौते सांसद भगवंत मान ने पंजाबी में शपथ ग्रहण की। भगवंत मान ने पंजाबी में शपथ ली, इसके बाद उन्होंने इंकलाब जिन्दाबाद के नारे से साथ शपथ खत्म की।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity