दिल्ली:टेम्पो चालक और पुलिसकर्मियों में मारपीट,सीख समुदाय सड़क पर उतरे,तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:दिल्ली के मुखर्जी नगर में टेम्पोके पुलिस वाहन से टकराने केबाद पुलिस कर्मियों और टेम्पोचालक में विवाद हो गया। टेम्पोचालक ने पुलिस अफसर के सिर पर तलवार से हमला कर दिया और टेम्पोचढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद उसे पकड़ने गए मुखर्जी नगर थाने के पुलिस कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से टेम्पोचालक कोहिरासत में लिया। इस दौरान पुलिस ने ड्राइवर और उसके बेटे की पिटाई भी की। उधर, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, भाजपा की पुलिस आम आदमी कोसड़क पर घसीट रही है।

मुखर्जी नगर इलाके में रविवार शाम ग्रामीण सेवा के टेम्पोचालक और एक पुलिसकर्मी में कहासुनी हो गई। थोड़ी देर बाद चालकतलवार निकालकर पुलिस वाले को धमकाने लगा। हालांकि, चालक के बेटे ने अपने पिता को वहां से ले जाने की कोशिश की, लेकिन चालक ने उसकी एक नहीं सुनी। इसके बाद पुलिसकर्मी ने थाने से अन्य पुलिसकर्मियों को बुला लिया। उन्हें देखचालक ने फिर तलवार निकाल ली। कई बार हमला करने की कोशिश की, जिससे पुलिसकर्मी बचते रहे। इस बीच एक पुलिसकर्मी ने चालक को पीछे से पकड़ लिया। चालक ने उस पर तलवार से हमला किया।

3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

पुलिसकर्मी ने घायल होने के बावजूद चालक को पकड़े रखा। पुलिस ने उसेलाठियों से पीटा। चालक और उसके बेटे को पुलिसकर्मी पीटते हुए थाने ले गए।हालांकि घायल पुलिसकर्मी के सिर में गंभीर चोट लगी है। मामले मेंएएसआई संजय मलिक, एएसआई देवेंदर, कांस्टेबलपुष्‍पेन्‍द्र को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

भाजपा सांसद कमेंट्री में बिजी- सिसोदिया

केजरीवाल ने घटना की निंदा की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना की निंदा की। उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मियोंपर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।

टेम्पो ड्राइवर से केजरीवाल ने की मुलाकात

पुलिस क्या मरने का इंतजारकरे- कपिल मिश्रा

हो सकता हैं कुछ लोगों को मेरी बात गलत लगें, लेकिन मैं खुलकर कहना चाहूंगा –

पुलिस को तलवार निकालकर धमकाना, फिर दौड़ाना, फिर हमला कर देना, एक पुलिस वाला घायल भी हैं

पुलिस क्या करें, मरने का इंतजार ?

शहर में सब अपने अपने धर्म के साथ खड़े हो जाएंगे तो पुलिस के साथ कौन खड़ा होगा?

घटना का पहला विडियो।विडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह टेम्पो चालक तलवार से पुलिसवालों को धमका रहा है और जब पकड़ने की कोशिश की जाती है तो तलवार से एक पुलिसकर्मी को घायल कर देता है।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity