मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:पुलिस अधिकारी जसवीर सिंह के मुताबिक पुवाया क्षेत्र के एक गांव में 13 साल के नाबालिग किशोर को बगीचे में ले जाकर उसके साथ गांव के ही चार लोगों ने बलात्कार किया.
हमारा समाज कितना वीभत्स और आदमखोर होता जा रहा है उसकी बानगी यूपी के शाहजहांपुर में देखने को मिली. अब तक जो हैवान लड़कियों और मासूम बच्चियों को अपने हवस का शिकार बनाते थे अब वो लड़कों और बच्चों तक को नहीं छोड़ रहे हैं. शाहजहांपुर में एक गांव के चार लोगों पर एक लड़के का बलात्कार करने का आरोप लगा है
रिपोर्ट के मुताबिक चारों आरोपी बच्चे को जबरदस्ती खींचकर बगीचे में ले गए जहां सभी ने बारी बारी से उनका बलात्कार किया. यूपी में इन दिनों रेप की घटना में काफी इजाफा हुआ है.
पुलिस के अनुसार पीड़ित किशोर ने जब खुद के साथ हुई इस घटना की आपबीती अपने परिवार वालों को सुनाई तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. परिजनों ने जिन चार आरोपियों को इस कृत्य के लिए जिम्मेदार बताया है उनकी पहचान रहमान, रवि, गुल्ली और वसीम के रूप में हुई है.
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और फरार हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पीड़ित किशोर का भी मेडिकल टेस्ट करवाया जा रहा है.