अशफाक कायमखानी।फतेहपुर।
साहस,बहादुरी,वीरता और वफादारी के अलावा शहिदो की खान के पर्याय कायमखानी समाज के दादा-ऐ-कौम नवाब कायम खाँ की 600 वीं पुण्य तिथि के मौके पर समाजसेवी राजखान ने फतेहपुर शेखावाटी व रतनगढ़ की गौशालाओ मे जाकर गायो को गुडं व तरबूज खिलाकर अपने अलग तरह से मनाते हुये साम्प्रदायिक सौहार्द की नई मिसाल पैश की है।
केटीसी फाउंडेशन के चेयरमैन राज खान ने पिंजरापोल गौशाला में गायों को एक पिकअप तरबूज व गुड़ खिला कर मूक प्राणियों के प्रति दया व सेवा करने का संदेश देते हुये अपने कर्तव्य का निर्वहन किया।
फाउंडेशन के महासचिव मुबारिक अली जाजोद ने बताया कि इस अवसर पर सदीक भारतीय स्मृति संस्थान के अध्यक्ष शिशुपाल सिंह नारसरा, यूसुफ खाँ, संतोष सहित कई लोग मौजूद थे।
इसी तरह रतनगढ़ में भी लायंस क्लब व केटीसी फाउंडेशन के तत्वावधान में गौशाला में एक पिकअप तरबूज वितरित किए गए। इस दौरान लायंस क्लब अध्यक्ष पवन कुमार तोषावड़, ओमप्रकाश चौहान, जयाकांत बिंवाल, संदीप कंदोई सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस अवसर राज खान ने एक लाख रुपए की लागत से रतनगढ़ गौशाला की छत की मरम्मत करवाने की घोषणा की।