मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में मुस्लिम लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से एक बड़ा ऐलान किया है. केंद्र सरकार उन अल्पसंख्यक लड़कियों को 51,000 रुपये की राशि बतौर शादी शगुन देने की घोषणा की है जो स्नातक की पढ़ाई पूरी करेंगी. केंद्र सरकार मुस्लिम समुदाय में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए कई ठोस कदम उठा रही हैं.
इसी कड़ी में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की अधीनस्थ संस्था मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन (एमएईएफ) ने मुस्लिम समुदाय की लड़कियों की मदद करने के उद्देश्य से यह कदम उठाने का ऐलान किया हैं.
एमएईएफ का कहना है कि इस स्कीम का मकसद सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम लड़कियों और उनके अभिभावकों को इस बात के लिए प्रोत्साहित करना है कि लड़कियां विश्वविद्यालय या कॉलेज स्तर की पढ़ाई पूरी कर सकें. फ़िलहाल इस कदम को आरंभिक तौर पर शादी शगुन नाम दिया गया है.
मोदी सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की अध्यक्षता में हुई एमएईएफ की बैठक के दौरान लड़कियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के संदर्भ में भी कुछ फैसले लिए गए जिनमें ये फैसला प्रमुख है.