पूर्व केंद्रीय मंत्री असलम खान बोले-अगर राहुल हटते हैं तो मैं 2 साल के लिए कांग्रेस अध्यक्ष बनने को तैयार

मिल्लत टाइम्स,भोपाल:पूर्व केंद्रीय मंत्री और ओलिंपियन असलम शेर खान ने शुक्रवार को कहा कि मैं राहुल गांधी की जगह कांग्रेस अध्यक्ष बनने की इच्छा जता चुका हूं। राहुल ने कहा था कि अध्यक्ष पद कीजिम्मेदारी निभाने के लिए अब नेहरु-गांधी परिवार के बाहर से किसी व्यक्ति को आगे आना चाहिए। इसके बाद मैंने पत्र लिखकर इस पद के लिए अपनी दावेदारी जताई।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में रखा था प्रस्ताव: खान
खान ने कहा, ‘‘मैंने पत्र में लिखा था कियदि राहुल इस पद पर रहते हुए काम करते हैं तो वे बहुत अच्छा कर सकते हैं। यदि नहीं, तो मैं यह जिम्मेदारी दो साल के लिए निभाना चाहता हूं।’’

खान नेनई दिल्ली में 25 मई को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल के इस्तीफे की पेशकश के बाद अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी जताई थी। मगर समिति ने उनका प्रस्ताव रद्द कर दिया। बाद में राहुल को पार्टी के पुनर्गठन की जिम्मेदारी दी गई।

खान ने बताया, ‘‘मैंने किसी व्यक्तिगत लाभ के लिए पत्र नहीं लिखा। मैं मानता हूं कि कांग्रेस को बदलाव की जरूरत है। इसे फिर से गठित करने की जरूरत है। इसी वजह से मैं पार्टी के बुरे वक्त में इस जिम्मेदारीके लिए तैयार हुआ।’’

‘‘हालांकि, मैंने हार के लिए राहुल पर आरोप नहीं लगाया। मगर कांग्रेस अपनी बात लोगों तक पहुंचाने में असफल रही। इसी कारण जनता नरेंद्र मोदी के साथ चली गई। इस बात में कोई शक नहीं है कि बदलाव की जरूरत है। यदि कोई मुझसे बेहतर उम्मीदवार है तो उसे भी यह मौका दिया जा सकता है।’’

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity