मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:पिछले कुछ महीनों से टीवी डिबेट जो कुछ हो रहा है वह पूरे देश के सामने है। कैसे पत्रकार सत्ता की दलाली में लगे हुए है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। यही देखते हुए कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद यह निर्णय लिया कि कांग्रेस का कोई भी प्रवक्ता किसी भी टीवी डिबेट में नहीं जाएगा। उसके बाद कई क्षेत्रिये पार्टियों ने भी टीवी डिबेट में अपना प्रवक्ता भेजना बन्द कर दिया।
इन पार्टियों ने तो डिबेट अपना प्रवक्ता भेजना बन्द कर दिया पर डिबेट को हिन्दू मुस्लिम का रूप देने वाले पत्रकारों को थोड़ी मिर्ची तो लगी लेकिन इनका काम आसान कर दिया मौलानाओं ने। अब इन मौलानाओं द्वारा किसी भी मुद्दे का हिंदू मुस्लिम करना आसान हो गया
टीवी डीबेट मे अकसर दिखने वाले मौलाना अनसार रजा का मैं खुद भी विरोध करता हूँ और चाहता हूँ कि वो टीवी डीबेट से दुर रहें, लेकिन जिस तरह कुछ लोग उनको मारने पीटने कि धमकी दे रहे या जो लोग उनका नंबर सार्वजनिक कर रहे मै इसके भी खिलाफ हूँ, आप मे और संघियों मे कुछ तो फर्क रहने दो प्लीज?
https://twitter.com/AshrafFem/status/1135136468329009155?s=20
सोशल मीडिया पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अशरफ हुसैन ने मौलाना अंसार रज़ा को टीवी डिबेट में ना जाने की सलाह दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा
टीवी डीबेट मे अकसर दिखने वाले मौलाना अनसार रजा का मैं खुद भी विरोध करता हूँ और चाहता हूँ कि वो टीवी डीबेट से दुर रहें, लेकिन जिस तरह कुछ लोग उनको मारने पीटने कि धमकी दे रहे या जो लोग उनका नंबर सार्वजनिक कर रहे मै इसके भी खिलाफ हूँ, आप में और संघियों मे कुछ तो Uफर्क रहने दो प्लीज