मिलल्लत टाइम्स,पटना: जदयू ने आज इफ्तार पार्टी का आयोजन पटना हज भवन में किया है. इफ्तार पार्टी में मांझी और नीतीश गर्म जोशी से मिले लेकिन इस पार्टी में बीजेपी ही शामिल नहीं हुई. इफ्तार पार्टी में बीजेपी के शामिल नहीं होने को लेकर जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने सफाई भी दी है. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि उनकी व्यस्तता होगी इस वजह से नहीं आए होंगे. उन्होंने कहा कि इसके सियासी मायने नहीं निकालने चाहिए.
अब सवाल यही उठ रहा है कि क्या सच में बीजेपी और जदयू के बिच कुछ मनमुटाव चल रहा है क्युकी पहले तो बीजेपी जदयू के इफ्तार पार्टी में शामिल होती रही है. बीजेपी नेता कुछ भू बयान देने से बच रहे है. जदयू भी अभी अपने पत्ते नहीं खोल रही है. नीतीश कुमार के राजनीतिक कैरियर पर नजर डालेंगे तो समझ में आ जायेगा कि देर से ही सही जवाब देने में माहिर है साथ ही स्वाभिमान से आजतक समझौता नहीं किया। लालू ने महागठबंधन में नीचा दिखाना शुरू किया तो बीजेपी के साथ जुड़ने के बहाने ढूंढने लगे और हम सब जानते हैं कैसे बीजेपी के साथ मिल तुरंत सरकार बना लिया था.
जदयू के पार्टी में मांझी के अलावा पार्टी के कई दिग्गज नेता के साथ लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान और चिराग पासवान भी शामिल हुए. पटना के हज भवन में आयोजित दावत ए इफ़्तार के कार्यक्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम माँझी शामिल हुए उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिज़वान भी मौजूद थे.
दानिश ने बताया कि रमज़ान के पाक महीने में दावत ए इफ्तार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और आज जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के अनुरोध पर जीतन राम माँझी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हज भवन पहुँचे हैं. दानिश ने कहा कि कल जीतन राम मांझी जी के आवास पर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के द्वारा दावत-ए-इफ़्तार का आयोजन किया गया है जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही महागठबंधन के तमाम नेता शामिल होंगें. दानिश ने कहा कि जदयू के इफ़्तार के पहले राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ़्तार कार्यक्रम में भी माँझी ने भाग लिया था.