पुर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया द्वारा आयोजित रोजा-ऐ इफ्तार मे हजारो रोजेदारों ने शिरकत की।

अशफाक कायमखानी।सीकर।
राजस्थान के शेखावाटी जनपद के सीकर शहर मे साबिक मरकजी वजीर व कांग्रेस नेता सुभाष महरिया की अगुवाई मे जिला कांग्रेस कमेटी व जिला ओधौगीक उधमी संघ द्वारा पाक माह -ऐ-रमाजान के सताईसवे रोजे के इफ्तार के समय ओधौगीक क्षेत्र के सामुदायिक भवन परिसर स्थित मोजूद हजारो रोजेदार व सभी धर्मों के लोगो की मोजूदगी मे सुभाष महरिया ने कहा कि रोजा आपसी प्यार-मोहब्बत के साथ रहकर भूखे , गरीब व बेसहारा लोगो की मदद व खिदमत करने का संदेश देता है। धार्मिक व वैज्ञानिक तौर पर रोजो की पवित्रता व उससे शारिरिक व मानसिक लाभ के बारे मे बहुत कुछ पढने को मिलता है। चार दिन बाद मनाई जाने वाले पवित्र त्योहार ईद उल फितर को रोजोदारो को रोजे रखने के इनाम को तोर पर मनाये जाने की मुबारकबाद भी एडवांस मे पेश की

रोजेदारो के इस्तकबाल करने मे लगे पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया ने कहा कि रमजान माह मे इस्लाम धर्म के अनुसार शैतान को एक माह के लिये कैद करने के संदेश का ही परिणाम है कि पवित्र रमजान माह की सुगंध चारो तरफ फैली पाई जाती है। नंदकिशोर ने इस तरह के आयोजनों की मोजूदा समय की आवश्यकता बताते हुये कहा कि सभी धर्मों के लोग आपस मे एक साथ मिल बेठकर इफ्तार करते है तो दिलो का गहराई से जुड़ाव होता है।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता सुभाष महरिया द्वारा ओधौगीक क्षेत्र सीकर के सामुदायिक भवन मे आज आयोजित रोज-ऐ-इफ्तार मे जिले भर के हजारों रोजेदारों के अलावा पूर्व केन्द्रीय मंत्री व विधायक महादेव सिह खण्डेला, शिक्षा मंत्री गोविंद सिह डोटासरा , पूर्व मंत्री व विधायक राजेन्द्र पारीक , विधायक विरेन्द्र सिंह व कांग्रेस जिलाध्यक्ष पी.एस जाट के अलावा जिला ओधौगीक उधमी संघ व कांग्रेस के पदाधिकारियो सहित जिले भर के अनेक जनप्रतिनिधि व समाजी कारकून भी मोजूद थे।

अंत मे मोलाना मोहम्मद यूनुस कासमी ने सामुदायिक भवन परिसर स्थित बाजमात मगरीब की नमाज अदा करवाई एवं सुभाष महरिया ने इफ्तार मे आने वाले तमाम लोगो का दिल की गहरायो के साथ शूक्रीया अदा किया।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity