LED बल्ब के बाद मोदी सरकार की एक और नई सौगात,सस्ते में बेचेगी‌ AC

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:चिलचिलाती गर्मी में लोग बेहाल हैं. इस गर्मी से राहत दिलाने के लिए मोदी सरकार जनता को नई सौगात देने की तैयारी में हैं. सत्ता में जोरदार वापसी के साथ ही मोदी सरकार अब आम आदमी को सस्ते में एयर कंडीशन (AC) उपलब्ध कराएगी.

दरअसल जब पारा चरम पर होता है तो हर कोई अपने घर में एयर कंडीशन (AC) लगवाना चाहता है, लेकिन दाम सुनकर कदम पीछ खींच लेते हैं. लेकिन ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है जो महंगे होने की वजह से AC नहीं खरीद पा रहे थे. अब मोदी सरकार घर-घर तक एसी पहुंचाने के लिए सस्ता एसी बाजार में उपलब्ध कराने जा रही है.

खबरों के मुताबिक सरकार की ओर से बाजार में उपलब्ध AC की कीमत दूसरी कंपनियों की AC से 15 से 20 फीसदी कम होगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट में 30 फीसदी तक AC सस्ती होने की बात की जा रही है.

बाजार में यह AC सरकारी कंपनी EESL उपलब्ध कराएगी. इस AC की सबसे बड़ी खासियत होगी कि इसके इस्तेमाल से बिजली का खपत कम होगा. इससे आपके बिजली के बिल में भी करीब 35-40 फीसदी तक की कमी आएगी.

ग्राहक इस AC को घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकेंगे. ऑनलाइन बुकिंग के 24 घंटे के भीतर एसी ग्राहकों के घर में लगाने की गारंटी है. इसके लिए सरकारी कंपनी EESL जुलाई से आम ग्राहकों के लिए मार्केट प्लेस लॉन्च करेगी. साथ ही इस AC के साथ एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा मिलेगा. यह AC बाजार में जुलाई से उपलब्ध होने का अनुमान है, यानी बस आपको अभी एक से डेढ़ महीने तक इंतजार करना होगा.

सस्ते दाम पर एसी उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा, जिनके नाम पर बिजली का कनेक्शन होगा, इसके लिए बिल दिखाना होगा. यह एसी बिजली की बचत करने में बाजार में बिकने वाले 5 स्टार रेटिंग एसी के मुकाबले कहीं ज्यादा सक्षम होंगे. कंपनी ने अगले साल तक 2 लाख लोगों को एसी बेचने का लक्ष्य रखा है. एलजी, पेनासोनिक, ब्लू स्टार, गोदरेज जैसी कंपनियां AC सप्लाई करने की रेस में हैं.

EESL वही कंपनी है, जो बाजार से सस्ते दाम पर एलईडी बल्ब, पंखे और एलईडी ट्यूबलाइट लोगों को मुहैया कराती है. सस्ते पंखे एवं ट्यूबलाइट को बेचने का काम बिजली वितरण कंपनियों डिस्कॉम (Discom) के माध्यम से किया जाता है. आम लोगों को सस्ते दाम पर एसी बेचने का काम भी डिस्कॉम के माध्यम से ही किया जा सकता है.

कैसे मुमकिन है सस्ता AC?
ईईएसएल के मुताबिक बल्क में AC की खरीदारी करने पर कीमत कम हो जाएगी. एलईडी बल्ब और पंखें भी थोक में खरीदने से कम कीमत में मिल गईं. खबरों के मुताबिक एक साल पूरे एसी की गारंटी होगी, जबकि एसी के कंप्रेशर की गारंटी 5 साल तक होगी.

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity