मिल्लत टाइम्स, शहनवाज नाजमी:https://twitter.com/shahnawaznazmi?s=08इलाहाबाद:ऐसे इंसानियत की मिशाल बहुत कम मिलता है , के कोई शख्स ऐसा भी हो सकता है जो मुसीबत में दूसरे के काम आए ,जी हां इलाहाबाद मे कोचिंग चलाने वाले जावेद सिद्दीकी उस की मिसाल हैं।
जिन्हों ने अपने हिंदू दोस्त के माँ को ब्लड डुनेड कर के किया है ।
मामला उस वक़्त का है जब जावेद कोचिंग संस्थान मे पढ़ा रहे थे उनके पास उनके पुराने अभ्यर्थी दीपक का फोन आया ,दीपक कहने लगा की यार मम्मी की तबीयत बहुत ज्यादा सिरियस है और डॉक्टर ने लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया है, लेकिन ले जाने से पहले ब्लड चढ़ा के ले जाना होगा लेकिन मिल नहीं रहा है, तो जावेद ने बिना सोचे बिना देर किए झट से बोल दिया कि तुम फ़ॉर्म भरो में थोड़ी देर में पहुच रहा हू ।
और इस तरह 10 मिनट मे जावेद ने रोजा तोड़ते हुए अपना ब्लड दीपक की माँ को दिया जिससे उनकी माँ को रेफर किया जा सका।