हम किरायदार नहीं हिस्‍सेदार हैं और रहेंगे :ओवैसी

मिल्लत टाइम्स/शहनवाज़ नाजमी,नई दिल्‍ली:ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करना फिर शुरू कर दिया है। एक सभा के दौरान उन्‍होंने कहा कि अगर कोई ये समझ रहा है कि हिन्दुस्तान के वजीए-ए-आजम 300 सीट जीत कर, हिन्दुस्तान पर मनमानी करेंगे, तो यह नहीं हो सकेगा। वजीए-ए-आजम से हम कहना चाहते हैं कि संविधान का हवाला देकर, असदुद्दीन ओवैसी आपसे लड़ेगा, मजलूमों के इंसाफ के लिए लड़ेगा।

मक्‍का मस्जिद में ओवैसी ने कहा कि भारत में फिर से भाजपा के सत्‍ता में आने से डरना नहीं चाहिए। भारत का कानून और संविधान हमें इस बात की इजाजत देता है कि हम अपने धर्म के हिसाब से जिंदगी बसर करें। किसी पार्टी के आने से कोई खास अंतर नहीं आता है। हिंदुस्‍तान को आबाद रहना है, हम हिंदुस्‍तान को आबाद रखेंगे। हम यहां पर बराबर के शहरी हैं, किरायदार नहीं हैं, हिस्‍सेदार रहेंगे।

गौरतलब है कि हाल ही में संसद के सेंट्रल हॉल में अल्पसंख्यकों को लेकर दिए गए पीएम मोदी के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी थी। ओवैसी ने कहा था कि अगर पीएम को लगता है अल्पसंख्यकों को डर के माहौल में रखा गया तो उन्हें पता होना चाहिए कि अखलाक की हत्या करने वाले लोग चुनावी जनसभाओं में सामने बैठे थे। असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या पीएम हमें बता सकते हैं कि जो 300 सांसद आपकी पार्टी से चुनकर लोकसभा आए हैं, उनमें कितने मुस्लिम सांसद हैं। ओवैसी ने हमला करते हुए कहा कि यह बयान सिर्फ पाखंड और विरोधाभास है, जो पिछले 5 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी चला रही है।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity