दिल्ली से लौटकर नीतीश बोले-मोदी सरकार में एक मंत्री पद के प्रस्ताव से जदयू सहमत नहीं

मिल्लत टाइम्स,पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को दिल्ली से पटना लौटे। उन्होंनेकहा कि मोदी सरकार के प्रस्ताव से जदयू सहमत नहीं। पार्टियों को अनुपात के हिसाब से मंत्रिमंडल में भागीदारी मिलनी चाहिए। सांकेतिक प्रतिनिधित्व की जरूरत नहीं। हालांकि, उन्होंने भाजपा से नाराजगी की बात को खारिज किया। नीतीश नेकहा कि बिहार में हम साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं। 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर इसका कोई असर नहीं होगा।

सांकेतिक प्रतिनिधित्व की जरूरत नहीं
नीतीश ने कहा कि अमित शाह के बुलाने पर मैं उनसे मिलने दिल्ली गया था। उन्होंने कहा कि हम एनडीए के घटक दलों को एक-एक मंत्री पद दे रहे हैं। इस पर मैंने कहा कि मंत्रिमंडल में सांकेतिक प्रतिनिधित्व की जरूरत नहीं है। जदयू के सभी सांसदों ने इस पर सहमति जताई। जदयू के लोकसभा में 16 सांसद और राज्यसभा में 6 सांसद हैं। गठबंधन में होने के नाते जदयू, भाजपा के साथ खड़ी है।

‘कुछ लोग भ्रम फैला रहे’
नीतीश कुमार ने कहा किकुछ लोग ये फैला रहे हैं कि हमने मंत्रिमंडल मेंकम से कम तीन सीटों की मांग की। ये पूरी तरह गलत है। हमने किसी भीसंख्या की बात नहीं की। सिर्फ अनुपात के हिसाब से भागीदारी की बात कही। क्या जदयू भविष्य में मोदी कैबिनेट में शामिल होगी? इस परनीतीश ने कहा कि आगे की बात बाद में सोची जाएगी। जहां तक संख्या की बात है तो भाजपा के पास केंद्र में बहुमत है।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity