ओडिशा:पटनायक ने 5वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, 19 साल में पहली बार राजभवन से बाहर हुआ समारोह

मिल्लत टाइम्स,भुवनेश्वर:बीजू जनता दल (बीजद)प्रमुख नवीन पटनायक (72) ने बुधवार कोपांचवीं बार ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।राज्यपाल गणेशी लाल ने उनके साथ रणेंद्र प्रताप स्वैन और अरुण कुमार साहू को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई। 19साल बादशपथ समारोह राजभवन से बाहर इडको एग्जीबिशन ग्राउंड पर कराया गया। इसमें लेखिकाऔर पटनायक की बहन गीता मेहता, उनके बड़े भाईप्रेम पटनायक भी मौजूद थे। ओडिशा सरकार ने करीब 7 हजार मेहमानों को न्यौता भेजा था।

इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजद ने 112 सीट, भाजपा ने 23, कांग्रेस ने 9,निर्दलीय और माकपा ने एक-एक सीट हासिल की थी। एक दिन पहले ही पटनायक ने पुरी में जगन्नाथ मंदिर के दर्शन किए। उनके नए मंत्रिमंडल में 21 मंत्री शामिल हैं। ओडिशा में 2000 से नवीन पटनायक की सरकार है। यह पहली बार है जब पटनायक ने खुले मैदान में शपथ ली है। इससे पहले 2000, 2004, 2009 और 2014 में उन्होंने राजभवन में शपथ ली थी। नवीन पटनायक ओडिशा के सबसे ज्यादा दिनों तक रहने वाले मुख्यमंत्री होंगे।

पीएम मोदी ने पटनायक को बधाई दी
सूत्र के मुताबिक, पटनायक ने शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्यौता भेजा था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हो पाएं।मोदी ने पटनायक को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए उन्हें और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं। ओडिशा के विकास के लिए केंद्र हमेशा पूर्ण सहयोग करेगा।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity