मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:बिहार के संदर्भ में मुस्लिम राजनीतिक भागीदारी के उठते माँग पर आज दिल्ली में एक चिंतन शिविर किया गया, इस चिंतन शिविर में समाजिक, राजनीतिक मुद्दों पर काम करने वाले अनुभवी साथियों द्वारा इस मिशन पर आम सहमति बनी। यूनाइटेड फ़ॉर मुस्लिम पॉलिटिकल एम्पावरमेंट के बैनर तले काम करने की आम सहमति बनी है।
आबादी के अनुसार राजनीतिक भागीदारी पर सहमत होने वाले सभी राजनीतिक पार्टियों को इस बैनर तले लाने की कोशिस की जायेगी। एक बदलाव की आहट पर सहमति बनना बिहार में राजनीतिक विकल्प के तौर पर देखिये। विकल्प तय्यार हो रहा है, आप भी तय्यार रहिये। कौन आपका हमदर्द है, कौन आपको राजनीतिक भागीदारी देना चाहता है यह भी जल्द ही खुल कर सामने आ जायेगा।
इस चिंतन शिविर में भाग लेने वाले भाई Nadeem Khan , H R Khan , Mozammil Hussain, Meharban Ali, Ali Mohammad Maaz, Anwar Sadat, Shams Tabrej, Torab Niazi, Rizwan Alam
अंत मे Mustaqim Siddiqui,यूनाईटेड फ़ॉर मुस्लिम पॉलिटिकल एम्पावरमेंट ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया