अशफाक कायमखानी।जयपुर।
हालांकि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने मे अभी एक दिन शेष है। लेकिन प्रायोजित सभी तरह के ऐक्जिट पोल तेईस मई के परिणाम के दिन 1998 से लगातार अबके भी धारासाई होते सभी ऐक्जिट पोल की तरह साफ नजर आयेगा कि भारत मे मोदी सरकार की रवानगी व यूपीए सरकार बनने जा रही है।
दो दिन पहले विभिन्न तरह के जारी ऐक्जिट पोल के आंकड़ों की बहस मे ना जाकर भारत की राजनीति पर नजर रखने वालो का मानना है कि 2014 की तरह कमोबेश 2019 के लोकसभा चुनाव मे भी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की कोशिशों के चलते मोदी लहर नजर आती है। पर 2014 के लोकसभा चुनाव मे मात्र इकतीस प्रतिशत मत लेकर भाजपा ने स्पष्ट बहुमत पाया था। तब 2014 मे यूपीए व तीसरे मोर्चे के घटक अलग अलग रहकर चुनाव लड़कर एक दूसरे दल के उम्मीदवार को काट रहे थे। आज आसाम व बंगाल को छोड़कर बाकी सभी जगह यूपीए व तीसरा मोर्चा मीलकर या आपसी समझ बना कर चुनाव लड़ रहे है। यानि 2014 के चुनाव मे भाजपा के खिलाफ वाले 69 प्रतिशत मत किसी ना किसी रुप मे साथ रहकर या फिर आपसी समझ बनाकर चुनाव लड़ रहे है।
2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले 2019 के चुनाव को अनेक रुप मे अलग पाते है। बिहार, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश सहित कुछ प्रदेशो मे कांग्रेस पहले अकेले व अब गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है। केरल मे पहले की तरह गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रहे है। 2014 के मुकाबले आज के चुनाव के समय राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ , पंजाब व कर्नाटक मे कांग्रेस की सरकार या सरकार मे भागीदार है। इसी तरह यूपी मे बसपा , सपा व लोकदल ने 2014 का लोकसभा चुनाव अलग अलग रहकर लड़ा था और आज तीनो दल गठबंधन करके चुनाव लड़े है।
2014 के चुनाव के समय अन्ना आंदोलन व विभिन्न तरह के सरकारी स्तर पर भ्रष्टाचार होने की खबरो के चलते आम मतदाता एक दफा अच्छी उम्मीद को लेकर बदलाव की चाहत के साथ सरकार के खिलाफ मजबूती के साथ खड़ा होने के अलावा बेरोजगार-किसान व गरीब तबका उस समय मोदी के रुप मे एक उचित परिवर्तन मानकर मतदान किया था। 2014 के चुनाव मे मुस्लिम मतदाता उदासीन व अनेक दलो के उम्मीदवारों के मध्य बंटवारे की भेंट चढा हुवा था। दलित, आदिवासी मतदाताओं के बडे तबके का झुकाव भी 2014 मे भाजपा की तरफ साफ नजर आ रहा था। जबकि 2019 के चुनाव मे मुस्लिम बीना बंटे नीसाना साधकर सक्रियता के साथ मतदान करता नजर आया एवं दलित व आदिवासी मतदाताओं के बडे हिस्से का झुकाव भी भाजपा के बजाय यूपीए की तरफ नजर आ रहा था।
यूपी मे भाजपा कम से कम पचास सीट खो रही है। एवं बिहार, झारखंड व गुजरात मे भी एनडीए को नूकसान उठाना तय है। बंगाल मे भाजपा की दो से तीन सीट हो सकती है। जबकि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान , पंजाब, हरियाणा, व दिल्ली मे भी भाजपा को बडा नुकसान होने जा रहा है। दक्षिणी भारत मे भाजपा का कोई खास प्रभाव दशकों से नही है। फिर ऐक्जिट पोल , पोल मे ढोल बजाने वाली कहावत सिद्ध कर रहे है।
राजस्थान के सम्बंध मे ऐक्जिट पोल कुल पच्चीस सीटो मे से कांग्रेस की दो सीट या फिर शून्य आने की बताते है। लेकिन चुनावों पर नजर रखने वाले बताते है कि बाडमेर, जालौर, जोधपुर, नागोर, सीकर, श्रीगंगानगर, अलवर, करोली-धोलपुर, टोंक-सवाईमाधोपुर, व दौसा सीटे आराम से कांग्रेस के खाते मे आती नजर आ रही है। जबकि भरतपुर व बीकानेर के अलावा पाली मे भी तगड़ा मुकाबला माना जा रहा है।
कुल मिलाकर यह है कि 2014 के लोकसभा चुनाव मे 31प्रतिशत मत पाकर भाजपा ने 282 सीट लेकर बहुमत पाकर सरकार बनाई थी। जबकि 2014 के चुनाव मे भाजपा के खिलाफ वाला 69 प्रतिशत मतदाता उस समय टूकड़ो टूकड़ो मे बंटा हुवा था। 2019 के चुनाव मे भारत का उस समय का 69 प्रतिशत मतदाता आज किसी ना किसी रुप मे एकजुट होकर मतदान करता नजर आया है। चुनाव परिणाम आने मे अभी एक दिन शेष है। लेकिन यह तय है कि ऐक्जिट पोल परिणाम के समय ओंधे मुहं गिरेते नजर आयेंगे।