राजस्थान के माली मतदाताओं के मतदान पर टिकी सबकी निगाहें।

अशफाक कायमखानी।जयपुर।
राजस्थान की दोसो सदस्यों वाली विधानसभा मे मात्र एक माली विधायक अशोक गहलोत को कांग्रेस ने तीसरी दफा मुख्यमंत्री बनाने के बावजूद उनका सजातीय मतदाता कांग्रेस की तरफ बहुमत मे खींचा चला नही आया जिसकी उम्मीद की जा रही थी।

हालांकि माली मतदाता को वैसे तो परम्परागत रुप से भाजपा के करीब माना जाता था। लेकिन अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनने के बाद राजनीतिक समीक्षक बडे प्रतिशत मे कांग्रेस की तरफ खींचा आने का अनुमान लगाकर कांग्रेस की लोकसभा सीट की ठीक ठाक जीतना मानकर चल रहे थे। पर मतदान के बाद ऐसा होना प्रतीत नही हो रहा है।

कोई माने या ना माने लेकिन यह सत्य है कि राजनीति पर जातीयता की परत राजनीतिक दल व उनके नेता ही नही बल्कि आम मतदाता भी चढाने को कमोबेश हरदम तैयार रहते है। जबकि राजनीतिक समीक्षक व अखबारात के नूमाईंदे भी अपनी रिपोर्ट मे इस तरह का उल्लेख करते रहते है।

राजस्थान मे एससी व एसटी बीरादरी के अलावा माली ही ऐसी बीरादरी है जो कम-ज्यादा तादात मे सभी दोसो विधानसभा क्षेत्रो मे निवास करती है। अगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना नेता मानकर बहुमत मे कांग्रेस के पक्ष मे मतदान करती तो राजस्थान की अधीकांश लोकसभा क्षेत्रो के परिणाम पर आज अलग चर्चा होती। जैसे विधानसभा चुनाव मे गुज्जर मतदाताओं ने सचिन पायलेट को नेता मानकर कांग्रेस के पक्ष मे बहुमत मे मतदान करके पहली दफा भाजपा से किसी गुज्जर को विधायक बनने नही देकर कांग्रेस की झोली भरकर रख दी। जबकि अब लोकसभा चुनाव मे गुज्जर मतदाता भी कांग्रेस की तरफ उतना खींचा हुवा नही चला आया जितना विधानसभा चुनाव मे आया था।

हालांकि हो सकता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पकड़ मे उनका बीरादरी मतदाता नही हो, क्योंकि आज हर मतदाता स्वतंत्र विचार रखने का आदि हो गया है। लेकिन एक मात्र विधायक को कांग्रेस ने तीन दफा मुख्यमंत्री बनाने के साथ साथ अनेक पदो से नवाजा तब माली मतदाताओं की यह बाते राजनीति मे चलती रहती है। कुछ लोगो की अगर पसंद यह हो कि राजस्थान मे अशोक गहलोत व केंद्र मे मोदी तब विरोधाभाष नजर आता है।

कुल मिलाकर यह है कि राजस्थान मे हुये दो चरणो के मतदान मे मुस्लिम करीब करीब व एसटी काफी हद तक एवं एसटी करीब अस्सी प्रतिशत कांग्रेस के पक्ष मे खड़ी नजर आई। बाकी बिरादरियो के मतो मे बंटवारा नजर आ रहा है।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity