मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए प्रचार ख़त्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा पर हैं.
उनकी इस यात्रा को सभी टीवी चैनल दिखा रहे हैं. इस पर तृणमूल कांग्रेस ने आपत्ति जताई है और कहा है कि यह खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन है.
तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर भी इसे नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है.
पार्टी के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने आयोग को पत्र लिख कर प्रधानमंत्री की यात्रा के प्रसारण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है.
डेरेक ने पत्र में लिखा है, “प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान केदारनाथ मंदिर के लिए बनाए गए मास्टर प्लान की भी घोषणा की और वहां के लोगों और मीडिया को संबोधित भी किया. यह बिल्कुल ग़लत है और अनैतिक है. यह आचार संहिता का खुला उल्लंघन है.”
“उनकी यात्रा के हर मिनट के बारे में लोगों को बताया जा रहा है, जिसका मकसद कहीं न कहीं वोटरों को प्रभावित करना है. बैकग्राउंड में मोदी-मोदी के नारे सुनने को मिल रहे हैं.”
प्रधानमंत्री शनिवार को केदारनाथ की यात्रा पर गए थे, जहां उन्होंने करीब 17 घंटा बिताए. वहां उन्होंने पूजा की और गुफा में ध्यान लगाया.
यहां उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “जिस गुफा मे रह रहे थे, उसके ठीक सामने वो 24 घंटे शिव जी के दर्शन कर सकते थे. एक प्रकार से मैं वर्तमान में हिंदुस्तान के वातावरण से पूरी तरह दूर था, अलग था. यहीं खोया हुआ था. किसी के साथ संपर्क में नहीं था.”
“यहां जो हमारे विकास का जो मिशन है, वो है प्रसूति, पर्यावरण और पर्यटन. मेरी कोशिश है कि यहां तक लोगों को पहुंचने में परेशानी न हो, इस दिशा में सरकार काम करने को प्रतिबद्ध है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विकास का जायजा लेते रहता हूं.”
तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने पत्र में चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा है कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर नज़र रखने वाली सर्वोच्च संस्थान भारतीय चुनाव आयोग आचार संहिता के उल्लंघन के इस मामले में आंख मूंदे है.
“मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस मामले मे त्वरित कार्रवाई और यात्रा के प्रसारण पर रोक लगाई जाए.”
केदारनाथ की यात्रा के दौरान पत्रकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूछा कि क्या वो चुनावों में जीत की कामना करने वहां पहुंचे हैं?
इस सवाल पर नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं कभी भी कुछ नहीं मांगता. और मांगने की प्रवृति से मैं समहत भी नहीं हूं क्योंकि उसने (भगवान ने) आपको मांगने योग्य नहीं बनाया है बल्कि देने योग्य बनाया है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग को केदारनाथ यात्रा की इजाजत देने के लिए धन्यवाद कहा है. रविवार को प्रधानमंत्री केदारनाथ की यात्रा पर निकले हैं.