PM मोदी के साथ ही राहुल गांधी ने भी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सवालों की कर दी बौछार

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2019 के 7वें चरण का मतदान 19 मई को होगा, इस बीच पीएम मोदी और राहुल गांधी ने एक साथ प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर सभी को चौका दिया। एक तरह जहां पीएम मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी तो दूसरी राहुल गांधी उनके ताबड़तोड़ सवाल दाग रहे थे। राहुल ने दो टूक सवाल किया कि आपने मुझसे राफेल के मुद्दे पर बहस क्यों नहीं की?

-दरअसल, चुनाव प्रचार खत्म होने से ठीक पहले BJP अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। पिछले पांच साल में ये पहला मौका था जब पीएम किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे थे। जब PM की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी तब दूसरी ओर राहुल गांधी की भी प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई। पीसी शुरू होते ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आज पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, वेरी गुड।

-राहुल ने कहा कि चुनाव नतीजों से पांच दिन पहले प्रधानमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, बहुत अच्छा है, लेकिन मुझे पता लगा है कि वह खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर रहे हैं, वह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद हैं, लेकिन वहां पर तो दरवाज़ा ही बंद कर दिया गया है, कुछ पत्रकारों को तो घुसने भी नहीं दिया जा रहा है।

-ना सिर्फ राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से सवाल किया, बल्कि उन्होंने ‘बादल’ वाले बयान पर भी कमेंट किया। राहुल ने कहा कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के मुद्दे पर जब प्रधानमंत्री से सवाल हुआ तो वह बादलों की बात कर रहे हैं। वाह, वेरी गुड प्रधानमंत्री जी।

-राहुल बोले कि मैं तो 2-3 पत्रकार भेजने वाला था लेकिन पता लगा वहां पर दरवाज़ा बंद है। मैं प्रधानमंत्री से सवाल पूछना चाहता हूं कि PM जी, आपने मुझसे राफेल के मुद्दे पर बहस नहीं की। आप अभी पीसी कर रहे हैं, मैंने आपको चैलेंज दिया, अनिल अंबानी के मुद्दे पर सवाल पूछा। आप आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं तो देश को बता दीजिए कि आपने मेरे साथ डिबेट क्यों नहीं की।

-राहुल से अलग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी एक बार फिर सत्ता में आने वाली है और नई सरकार नए रूप से अपना काम शुरू करेगी। पीएम मोदी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ बयान जारी किया, लेकिन उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। प्रधानमंत्री से जो सवाल किया गया, उसका जवाब भी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिया।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity