मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:साल 2014 में सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उनके साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी उनके साथ मौजूद रहे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने दोबारा पूर्ण बहुमत सरकार बनाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद देश में दोबारा पूर्ण बहुमत से सरकार आएगी.
उन्होंने कहा, पिछले 2 चुनावों में आईपीएल तक नहीं हो पाया था. जब सरकार मजबूत हो तो आईपीएल, रमजान, स्कूल एग्जाम सब शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. पीएम ने पूर्ववर्ती सरकार पर तंज कसते हुए 17 मई को देश में ईमानदारी की शुरुआत हुई थी. सट्टा बाजार सत्ताखोरों के पक्ष में माहौल बनाता था लेकिन 17 मई को वह सब खत्म हो गया. पीएम ने कहा, जल्द से जल्द नई सरकार अपना काम शुरू करेंगी. हमने आखिरी शख्स तक योजनाओं का फायदा पहुंचाया.
अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए कहा कि 2019 में जनता फिर मोदी सरकार बनाने जा रही है. हमने सभी चुनावों में सफलता हासिल की है. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की योजनाओं ने 50 करोड़ गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाया. बीजेपी चीफ ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार अपने कार्यकाल में 133 योजनाएं लाई, जो गेमचेंजर साबित हुईं.
अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विकास अजेंडे ने भारत को बदल दिया है. हमें पूरा विश्वास है कि दोबारा सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने महिलाओं, किसानों और गरीबों पर फोकस किया. 5 साल के दौरान न तो महंगाई बढ़ी और न ही भ्रष्टाचार हुआ. बीजेपी ने लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए बहुत मेहनत की.
अमित शाह ने कहा कि 2014 में जनता ने ऐतिहासिक जनादेश दिया. हमें भरोसा है कि जनता इस बार और बड़ा जनादेश देगी.बीजेपी चीफ ने कहा, विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा बड़े मुद्दे थे, जिन पर सरकार फोकस कर रही है. शाह ने कहा कि 16 जनवरी को हमने चुनावी कैंपेन की शुरुआत की थी. हमारा टारगेट उन 120 लोकसभा जीतने का है, जो पार्टी पिछली बार नहीं जीत पाई थी. शाह ने कहा कि हमारी 2014 में 6 राज्यों में सरकार थी. अब हमारी 16 राज्यों में सरकार है. एनडीए दोबारा सरकार बनाएगी और नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे.
(इनपुट आजतक)