मिल्लत टाइम्स,मुंबई:एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने 2008 में हुए मालेगांव धमाके के सभी आरोपियों को सप्ताह में एक बार हाजिरी लगाने को कहा है। आरोपियों में प्रज्ञा ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित और अन्य शामिल हैं। सुनवाई में आरोपियों के शामिल नहीं होने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई है। मामले की अगली सुनवाई 20 मई को होनीहै।
‘पार्टी ने बयानों को गंभीरता से लिया’
अमित शाह ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘पिछले 2 दिनों में अनंत कुमार हेगड़े (केंद्रीय मंत्री), साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (भोपाल से उम्मीदवार) और नलिन कटील (दक्षिण कन्नड़ सीट से सांसद) के जो बयान आए हैं, वे उनके निजी बयान हैं। उन बयानों से भारतीय जनता पार्टी का कोई संबंध नहीं है।
इन लोगों ने अपने बयान वापस लिए और माफी भी मांगी। फिर भी सार्वजनिक जीवन और भाजपा की गरिमा और विचारधारा के विपरीत इन बयानों को पार्टी ने गंभीरता से लिया है। तीनों बयानों को अनुशासन समिति के पास भेजने का फैसला किया गया है। समिति तीनों नेताओं से जवाब मांगकर पार्टी को 10 दिन में रिपोर्ट देगी।’’
(इनपुट भास्कर)