मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने आज वाराणसी के लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोदौलिया तक रोड शो की शुरुआत की. इस दौरान वे काशी विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन भी करेंगी. प्रदेश प्रवक्ता मुकेश चौहान के मुताबिक, प्रियंका गांधी का आज बनारस के कांग्रेस प्रत्याशी अजय के पक्ष में रोड शो है. इस दौरान वह काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगी.
शाम सात बजे वह विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगी. वहां पूजन अर्चन के बाद साढ़े सात बजे काल भैरव मंदिर पहुंचेंगी और दर्शन पूजन के बाद शाम 7.45 बजे वह बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगी. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी प्रो़ सतीश कुमार राय ने बताया कि प्रियंका गांधी के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट पर 3.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक का समय रिजर्व रखा गया है. इस दौरान वह प्रमुख कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगी.