मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह को उनके साम्प्रदायिक बयानों के लिये चुनाव आयोग ने चेतावनी दी है। चुनाव आयोग ने कहा कि गिरिराज ने आचार संहिता के प्रावधानों और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन किया है, जिसमें कहा गया है कि प्रचार के दौरान दिए बयानों में धर्म का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
गिरिराज ने 24 अप्रैल को बेगूसराय की रैली में कहा था, ‘‘जो वंदेमातरम नहीं कह सकते या मातृभूमि का सम्मान नहीं कर सकते, देश उन्हें कभी माफ नही करेगा। मेरे पूर्वजों का सिमरिया घाट पर निधन हो गया था और उन्हें कब्र की आवश्यकता नहीं थी, लेकिन आपको तीन हाथ जगह की जरूरत होती है।’’