अमित शाह को हत्यारोपी कहा था,चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को दी क्लीन चिट

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उस बयान पर क्लीन चिट दे दी है, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को हत्या आरोपी कहा था. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अमित शाह को हत्या आरोपी बताया था. इससे नाराज भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में शिकायत दी थी.

इसके बाद चुनाव आयोग ने मामले के सबूत जुटाए थे और जांच की थी. इसके बाद गुरुवार को चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के इस बयान को आचार संहिता का उल्लंघन मानने से इनकार कर दिया. चुनाव आयोग ने कहा कि राहुल गांधी ने कोई चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है. लिहाजा उनको इस मामले में क्लीन चिट दी जाती है.

वहीं, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को हत्या आरोपी कहने पर राहुल गांधी के खिलाफ अहमदाबाद मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने समन जारी किया है. कोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी के पार्षद कृष्णवदन ब्रह्मभट्ट की शिकायत पर यह समन जारी किया है. बीजेपी पार्षद ब्रह्मभट्ट ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को हत्या आरोपी कहा, जो आपराधिक मानहानि के दायरे में आता है.

इस मामले में कोर्ट ने दो गवाहों के बयान भी दर्ज किए हैं. समन के मुताबिक अब राहुल गांधी को 9 जुलाई तक कोर्ट के सामने हाजिर होना होगा. अगर कांग्रेस अध्यक्ष खुद कोर्ट में पेश नहीं हो सकते हैं, तो उनके वकील को पेश होकर मामले में जवाब देना होगा. आपको बता दें कि जबलपुर के सिहोरा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था, ‘हत्या के आरोपी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वाह क्या शान है. अच्छा जय शाह का नाम सुना है. जादूगर है जय शाह. 50 हजार रुपए को तीन महीने में 80 करोड़ बना दिया. वाह. शान है.’

इसके अलावा राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने पर भी चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. इसमें राहुल गांधी को 3 मई तक जवाब दाखिल करने को कहा गया है. 23 अप्रैल को राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के शहडोल में कहा था कि नरेंद्र मोदी ने ऐसा कानून लाया है, जिससे आदिवासियों को गोली मारी जा सकेगी.

राहुल गांधी ने शहडोल में 23 अप्रैल को कहा था कि नरेन्द्र मोदी ऐसा कानून लाए हैं जिससे आदिवासियों को गोली मारी जा सकेगी. आदिवासियों से जंगल, जमीन और जल लेकर गोली तक मारी जा सकेगी. इसके बाद बीजेपी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी. इस पर चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त से राहुल गांधी के भाषण की रिकॉर्डिंग और लिखित प्रति मांगी थी.

(इनपुट आजतक)

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity