मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:पीएम नरेंद्र मोदी की आंबेडकर नगर की रैली सवालों के घेरे में आ गई है. इस रैली के दौरान पीएम मोदी ने जयश्रीराम के नारे लगवाए थे. अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव आयोग से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, चुनाव आयोग से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि उनके (पीएम मोदी) बयान पर नोटिस ले और ये चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. पीएम मोदी पूरे मुल्क में मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. चुनाव आयोग को इस मामले में नोटिस लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए.
बता दें, बुधवार को पीएम मोदी ने अयोध्या से सटे आंबेडकरनगर में एक रैली को संबोधित किया. भाषण की शुरुआत में उन्होंने रैली स्थल को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की धरती बताया तो अपनी स्पीच का अंत जय श्रीराम के नारे लगवाकर किया.
पीएम मोदी ने कहा, ‘ये मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की भूमि है. ये स्वाभिमान की धरती है. देश में यही स्वाभिमान पिछले 5 साल में और बढ़ा है. हम 130 करोड़ लोगों की भुजाओं को साथ लेकर चले हैं. अब इन्ही भुजाओं की सामर्थ्य पर हम नए भारत का सपना साकार करने की तरफ बढ़ रहे हैं.