सिंगरौली में अजय सिंह समर्थक ने BJP नेता को मारा चांटा,बूथ कैप्चरिंग का आरोप

मिल्लत टाइम्स,जबलपुर:सिंगरौली जिले में कांग्रेस नेता द्वारा बीजेपी कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। सिंगरौली सीधी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। आज यहां मतदान था।

मामला सिंगरौली के देवसर विधानसभा के मतदान केंद्र 223 पड़री खुटा टोला का है। जहां आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ता राजेंद्र कुमार शाह को कांग्रेस के प्रवेश सिंह ने मतदान केंद्र पर थप्पड़ मारा है। आरोप है कि कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाया जा रहा था। इस मामले की लिखित शिकायत भी थाने में दे दी गई है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के पक्ष में सैकड़ों वोट डाले गए। यह भी आरोप है कि सैकड़ों से अधिक वोट प्रवेश सिंह ने स्वयं डाले हैं।

वहीं सीधी में भी व्यवस्था और ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत उठी है। बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया और कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह ने अव्यवस्था पर सवाल उठाए हैं उन्होंने कहा कि कोस्टा मतदान केंद्र में कांग्रेसियों ने अभद्रता कर बूथ कैप्चर कर लिया। उन्होंने मतदान निरस्त करने की मांग की. खबर मिलने पर एसपी मौके पर पहुंचे।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity