राजस्थान:जेल में पुलिस की पिटाई से मुस्लिम कैदी की मौत,ओवैसी ने उठाया सवाल?

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:राजस्थान के कोटा कस्बे के रहने वाले मोहम्मद रमजान की जेल में मौत होगई है,जिसको परिजनों ने हत्या बताते हुए कैदियों और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है,आरोप लगाया जा रहा है कि राजस्थान की बारां जेल में बंद कैदी रमजान की अस्पताल के गार्ड्स ने पिटाई की थी।

रमजान के पर‍िच‍ित मोहम्मद अशफाक ने बताया कि कस्बा निवासी मोहम्मद रमजान बारां जेल में दो वर्ष की सजा काट रहा था. गंभीर बीमारी के चलते इसे कुछ दिन पहले कोटा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की और तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने पर इसे जयपुर एसएमएस रेफर किया गया।

वहां भी पुलिस गार्ड ने इलाज कर रहे डॉक्टर से मिलीभगत कर बीमारी की हालत में ही डिस्चार्ज करवा लिया और दोबारा जेल भेज दिया. जहां पर इनकी तबीयत खराब हो गई और मौत हो गई. स्थानीय लोगों और मुस्लिम समाज ने कैदी मोहम्मद रमजान की मौत मामले की उचित जांच करने और दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन तेज कर द‍िए हैं।

प्रशासन को ज्ञापन देने वालों में स्थानीय मुस्लिम समाज के कई लोग शामिल थे. कस्बा निवासी मोहम्मद रमजान को कई वर्षों पूर्व मारपीट के एक मामले में न्यायालय ने 2 दो वर्ष की सजा सुनाई थी. उसी मामले में वह बारां जेल में सजा काट रहा था।

हुआ क्या- बारां जेल, राजस्थान में बंद रमज़ान को कैदी अस्पताल के गार्ड्स ने सिर्फ इसलिए जान से मार दिया क्योंकि रमज़ान के चेहरे पर दाढ़ी तथा सर पर टोपी थी। रमज़ान की पिटाई पाइप से की गई।

मरने से पहले रमज़ान के घर वालों ने उनका इकबालिया बयान दर्ज किया है।

सोशल मीड‍िया पर कहा जा रहा है क‍ि बारां जेल, राजस्थान में बंद कैदी रमजान को अस्पताल के गार्ड्स ने जान से मार दिया क्योंकि उसके चेहरे पर दाढ़ी थी. रमजान की पिटाई पाइप से की गई. मरने से पहले रमजान के घर वालों ने उनका इकबालिया बयान दर्ज किया है।

ऑल इंडिया मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी ने रमज़ान की मौत पर काँग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि कब होगा न्याय ?जाफर हुसैन के साथ,पहलू खान के साथ,रमजान के साथ और उमर मोहम्मद के साथ ?

(इनपुट हिंदुस्तान)

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity