मिल्लत टाइम्स,मुंबई:कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को चुनाव आयोग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कार्रवाई करने में पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। चिदंबरम ने कहा, आयोग देश के लोगों को निराश कर रहा है।
तीसरे चरण तक एनडीए पर बढ़त बना रही है कांग्रेस
चिदंबरम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मोदी की हर रैली में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च हो रहा है। लेकिन चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मोदी पर कार्रवाई नहीं करना चाहता है।
चिदंबरम ने दावा किया कि अभी तक जहां चुनाव हुए हैं, इस स्थिति में कांग्रेस गठबंधन एनडीए पर अच्छी खासी बढ़त बना रहा है। इससे पहले मोदी ने शुक्रवार को कहा था, कांग्रेस इस चुनाव में 50 भी सीटें नहीं जीत पाएगी।
चिदंबरम के साथ मौजूद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने कहा, धुले में शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु के हेलिकॉप्टर से एक बॉक्स लाया गया। इस मामले की जांच होनी चाहिए।
उन्होंने तंज कसा, इस बॉक्स में आम तो नहीं होंगे। इसमें और कुछ था। आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और मामले की जांच करनी चाहिए।
इससे पहले सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को वीडियो क्लिप को गलत बताया था। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि धुले में सुरेश प्रभु के हेलिकॉप्टर से संदिग्ध बॉक्स उतारा गया था। इस मामले में जब प्रभु से पूछा गया कि आरोप हैं कि बॉक्स में 15 करोड़ रुपए थे, इस पर उन्होंने जवाब दिया कि उनके जेब में 15 रुपए तक नहीं है, तो 15 करोड़ का सवाल कहां से आ गया।
(इनपुट भास्कर)