मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:मेगा रोड शो और गंगा जी की आरती के बाद पीएम मोदी ने एक सभा को भी संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि पांच साल पहले जब मैं काशी आया था तो मैंने कहा था मां गंगा ने मुझे बुलाया हैं. मुझे एक सांसद के रुप में काशी के ज्ञान से जुड़ने और उसे आगे बढ़ाने का अवसर मिला. मैं इसके लिए बाबा विश्ववाथ और मां गंगा के प्रति पूर्ण श्रद्धाभाव से नमन करता हूं. काशी ने मुझे सिर्फ एमपी नहीं पीएम बनने का आशीर्वाद दिया. मुझे 130 करोड़ भारतीयों के विश्वास की ताकत दी. पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र में कहा कि मैया ने ऐसा दुलार दिया, काशी के भाइयों-बहनों ने इतना प्यार दिया कि बनारस के फक्कड़पन में ये फकीर भी रम गया.
PM Narendra Modi in Varanasi: Kashi ne mujhe sirf MP nahi, PM banne ka aashirwad diya. Mujhe aatankiyon ko unhi ki baasha mein jawaab dene ka saahas diya. Humne unhe batha diya ki naya Bharat sehta aur kehta nahi hai, vo aatank ko muh todh jawaab deta hai. pic.twitter.com/sUr5SR4XCw
— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2019
ये मेरा सौभाग्य है कि काशी की वेद परंपरा को ज्ञान के विश्लेषण और तार्किक अनुभवों से जुड़ सका. काशी का ये प्रसाद मुझे अपने सामाजिक और राजनीतिक जीवन को तार्किक बनाने की शक्ति देता है. काशी की धार्मिक आस्था से महात्मा बुद्ध, गोस्वामी तुलसीदास, संत रविदास, कबीरदास, रामानंद जैसे विचारकों ने प्रेरणा ली. सत्य, न्याय, अहिंसा और ज्ञान की इस प्रेरणा ने मुझे भी वैश्विक स्तर पर इन मूल्यों के साथ खड़े होने का संबल दिया है.