मिल्लत टाइम्स नई दिल्ली:आतंकवाद के मुद्दे पर पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां संकटमोचन मंदिर समेत हमारे आस्था के केंद्रों पर 2005 से 2014 तक लगातर आतंकी हमले हुए. यहां पर आरती कर रहे निर्दोष भक्तों की कायरतापूर्ण हत्या को याद कर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
PM Modi in Varanasi: Pichle 5 varsho mein, Bharat mein kisi sheher, kisi pavitra sthaan ya mandir par koi aatanki hamla nahi ho saka hai. Itna bada Kumbh ka mela sukh shanti ke sath desh ne anubhav kiya. Aatankwaad ab J&K ke bahut thode se daayare mein simatt ke reh gaya hai. pic.twitter.com/yoWmhLV5kJ
— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2019
उस समय की सरकार हर हमले के बाद वार्ता के अलावा कुछ नहीं करती थी. पिछले 5 साल में किसी मंदिर पर आतंकी हमला नहीं हुआ. आतंकियों को बता दिया कि नया भारत सहता नहीं, मुंहतोड़ जवाब देता है. मानवता का फर्जी चोला पहनने वालों पर भी लगाम कसी. हमने आतंकियों को बता दिया कि नया भारत सहता नहीं, मुंहतोड़ जवाब देता है. पीएम मोदी के मुताबिक, मैं देश हित के अलावा किसी और का हित नहीं सोचूंगा.