पीएम मोदी ने कहा-पिछले 5 साल में किसी मंदिर पर आतंकी हमला नहीं हुआ

मिल्लत टाइम्स नई दिल्ली:आतंकवाद के मुद्दे पर पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां संकटमोचन मंदिर समेत हमारे आस्था के केंद्रों पर 2005 से 2014 तक लगातर आतंकी हमले हुए. यहां पर आरती कर रहे निर्दोष भक्तों की कायरतापूर्ण हत्या को याद कर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

उस समय की सरकार हर हमले के बाद वार्ता के अलावा कुछ नहीं करती थी. पिछले 5 साल में किसी मंदिर पर आतंकी हमला नहीं हुआ. आतंकियों को बता दिया कि नया भारत सहता नहीं, मुंहतोड़ जवाब देता है. मानवता का फर्जी चोला पहनने वालों पर भी लगाम कसी. हमने आतंकियों को बता दिया कि नया भारत सहता नहीं, मुंहतोड़ जवाब देता है. पीएम मोदी के मुताब‍िक, मैं देश हित के अलावा किसी और का हित नहीं सोचूंगा.

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity