मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच करने वाले आईएएस मोहम्मद मोहसिन के निलंबन पर केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्युनल ने रोक लगाई है। यह घटना ओडिशा की संबलपुर संसदीय क्षेत्र में पिछले हफ्ते हुई थी।चुनाव आयोग ने आईएएस मोहसिन के निलंबन आदेश में कहा था कि उन्होंने जांच प्रक्रिया में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के नियमों का पालन नहीं किया। आईएएस मोहसिन वहांसामान्य पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त थे।
आईएएस मोहसीन पर लापरवाही का आरोप
विपक्षी दलों का कहना था कि ऐसा कोई नियम नहीं है,जो चुनाव के दौरान ऐसी किसी जांच के नहीं होने की बात कहता हो।आईएएस मोहसिन, कर्नाटक कैडर के 1996 आईएएस बैच के अधिकारी हैं। उन पर ड्यूटी के दौरान अवहेलना और लापरवाही का आरोप है। रिपोर्ट के मुताबिक आईएएस के द्वारापीएम के हेलीकॉप्टर की जांच करने के कारण प्रधानमंत्री 15 मिनट लेट हो गए थे।
आयोग करता है सामान्य पर्यवेक्षकों की नियुक्ति
भारत निर्वाचन आयोग सभी संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में सामान्य पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करता है ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो सके। पारदर्शिता और स्थानीय प्रशासन से दूरी सुनिश्चित करने के लिए ये हमेशा राज्य के बाहर के अधिकारी होते हैं।