गुजरात:राहुल बोले अंबानी-अडानी जैसे मित्रों का कालाधन सफेद करने के लिए मोदी ने 2000 के नोट चलाए

मिल्लत टाइम्स,बाजीपुरा:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उद्योगपतियों की मदद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, मोदी केवल उद्योगपतियों के चौकीदार हैं। उन्होंने अंबानी और अडानी जैसे अपने उद्योपगति मित्रों का कालाधन सफेद करने के लिए 500 और 1000 के नोट बंद कर 2000 रुपए के गुलाबी नोट चलाए। इन नोटों के जरिए कालाधन आसानी से बदला गया।

न्याय योजना गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक – राहुल
राहुल शुक्रवार को गुजरात के तापी के बाजीपुरा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। राहुल ने कहा कि वे खुद किसानों और गरीबों के चौकीदार बन गए हैं। उन्होंने कहा, मोदी ने लोगों से तकलीफ सहने की बात कही थी, लेकिन उनके पास से पैसे छीन लिए। ईमानदार लोगों को बैंकों के सामने लाइन में लगा दिया

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश के पांच करोड़ परिवारों को सालाना 72 हजार रुपए देने की उनकी पार्टी की न्याय योजना गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक है। इसके जरिए गरीबी को समाप्त किया जाएगा।

उन्हाेंने कहा कि मोदी ने दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देने, सबके खाते में 15 लाख रुपए डालने और किसानों को फसल की बेहतर कीमत दिलाने के तीन वादे किए थे।

राहुल ने कहा, न्याय योजना और किसानों की कर्ज माफी पर सवाल खड़ा करने वाली मोदी सरकार ने 10 से 15 बड़े उद्योगपतियों का साढे़ तीन लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया पर किसानों का कर्ज माफ नहीं किया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ”एक तरफ अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या जैसे अरबपति बैंकों का बड़ा कर्ज पचा जाने के बावजूद जेल में नहीं हैं। ये लोग लंदन में आनंद उठा रहे हैं। दूसरी तरफ 20 हजार रुपए जैसी छोटी रकमों के लिए किसानों को जेल में डाला जा रहा है। यह गलत है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह मोदी की तरह झूठे वायदे नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, ‘’मैं झूठ नहीं बोलूंगा कि 15 लाख रुपए खाते में डालूंगा। अगर उतना डाला तो अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी। मैं दो करोड़ रोजगार की बात नहीं करूंगा पर 22 लाख सरकारी नौकरियां हैं वह हम देंगे।”

(इनपुट भास्कर)

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity