अखिलेश यादव के चुनाव प्रचार की कमान बाहुबली मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने संभाला

अजवद कासमी,आज़मगढ़/मुख्यालय:बहुजन समाज पार्टी के युवा नेता एवं मऊ के बाहुबली विधायक मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी हो रहे लोकसभा चुनाव में पूरे ज़ोर शोर सपा बसपा गठबंधन के प्रचार प्रसार लगे हुए हैं।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश की आज़मगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जिसके प्रचार में बाहुबली मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी भी जी जान से लगे हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बसपा सपा गठबंधन के बाद सियासी गलियारों में गरमी बढ़ गयी है और पहले चरण में हुए चुनाव के बाद बसपा सपा समर्थकों में दुगना जोश देखने को मिल रहा है।

इसी क्रम में आज अखिलेश यादव की आज़मगढ़ सीट पर अब्बास अंसारी भी प्रचार करने पहुँच गए हैं और जनता से सपा बसपा गठबंधन को वोट देने की अपील कर रहे हैं।
अब्बास के आज़मगढ़ आने से सियासी पारी और चढ़ गया है क्यूँकि अब्बास युवाओं में काफ़ी लोकप्रिय हैं और अपनी सख़्त सुरक्षा के बाद भी लोगों से मिलने जुलने और बातचीत करने से नही चूकते।

आज़मगढ़ लोकसभा सीट से गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के केंद्रीय कार्यालय भी पहुँचे और उपस्थित लोगों में अपने संबोधन माध्यम जोश भी भरा।
अब्बास अंसारी जैसे ही सपा के वर्तमान विधायक एवं पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के आवास आज़मगढ़ पहुँचे युवाओं का उत्साह देखने लायक रहा कोई अब्बास अंसारी से हाथ मिलाना चाह रहा तो कोई सेल्फ़ी लेता दिखायी दिया जिससे अब्बास अंसारी की लोकप्रियता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। अब्बास अंसारी सपा मुखिया अखिलेश यादव के चुनावी केंद्रीय कार्यालय पहुँचकर पूर्व मंत्री व विधायक बलराम यादव, विधायक संग्राम यादव और एमएलसी राकेश यादव से मिलकर काफी देर चुनावी चर्चा और नामांकन के दिन भारी भारी मात्रा में युवाओं की सहभागिता के लिये कई अपने समर्थकों को सफल और ऐतिहासिक कार्यकम के लिऐ टीमे गठित की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

बता दें कि आज़मगढ़ की लोकसभा सीट से वर्तमान में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव सांसद हैं और इस बार उनकी जगह पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ़ भाजपा ने अखिलेश यादव सामने भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ को मैदान में उतारा है।

इस मौक़े पर बलराम यादव विधायक एवं पूर्व मंत्री, दुर्गा यादव विधायक एवं पूर्व मंत्री, संग्राम यादव विधायक,राकेश यादव एमएलसी, अजय यादव, विजय यादव ब्लाक प्रमुख , इकबाल भाई, अब्दुल हक, बृजेश जायसवाल, अशोक राम, सुरेश राम, असगर भाई, अरमान, सद्दाम खान, मुख्तार भाई, नीरज सिंह, अफजल अहमद, सालिम, मोइन खाँ छात्र नेता आदि मौजूद रहे।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity