मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इसे प्रतिबद्धता पत्र का नाम दिया है, जिसे पटना स्थित पार्टी कार्यालय में तेजस्वी यादव समेत पार्टी के बड़े नेताओं ने जारी किया. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सामाजिक न्याय की दिशा में मंजिल हासिल करेंगे. उस लक्ष्य को हासिल करेंगे, जिसे बाबा साहेब आंबेडकर ने दिया था और मेरे पिता लालू प्रसाद ने गरीबों की भलाई के लिए देखा था.
राजद के घोषणापत्र में जिन चीजों का जिक्र किया गया है, उनमें ताड़ी से लेकर आरक्षण और जातिगत आधार पर जनगणना कराने की बात कही गई है. तेजस्वी यादव ने कहा कि आबादी के अनुपात में आरक्षण का प्रतिशत बढ़ना चाहिए. राजद ने अपने घोषणापत्र में मंडल कमीशन की रिपोर्ट संबंधी सुझाव को लागू करने, सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण सिस्टम जारी रखने, रिजर्वेशन के 200 प्वाइंट रोस्टर को लागू करने के साथ ही बहुजन समाज का आरक्षण सुनिश्चित करने की बात कही है.
तेजस्वी ने कहा कि हम 2021 में सभी जाति के लोगों की जनगणना कराएंगे. साथ ही केंद्र की सत्ता में भागेदारी बनी तो ऐसे हालात लाएंगे कि लोगों को घर से बाहर यानी दूसरे प्रदेश में पैसे कमाने के लिए नहीं जाना पड़ेगा. प्रवासी बिहारियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा. साथ ही सरकारी नौकरी में रिक्त पदों को भरा जाएगा.
घोषणापत्र में राजद ने बिहार में अपनी सरकार बनने पर ताड़ी को लीगल करने की बात कही है. साथ ही पुलिस भर्ती में 7वीं और 8 वीं क्लास पास लोगों की भी लेने का वादा किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में ताड़ी बिक्री को लेकर हमारा स्टैंड शुरू से ही अलग रहा है. हमारी सरकार आई तो ताड़ी बेचना और पीना पहले जैसा ही फ्री रहेगा.