मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे आस-पास के इलाकों में रविवार रात को तेज बारिश हुई. इसके साथ कई इलाकों में ओले भी गिरे. हवाएं भी चल रही हैं. आसमान में रह रह कर बिजली भी चमक रही है. हालांकि, इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन ओले गिरने के बाद किसान परेशान हैं.
इससे पहले शनिवार रात पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे थे. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में देश के कई राज्यों में तेज बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं.
हवाई यतायात प्रभावित
दिल्ली में खराब मौसम का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा है. विस्तारा एयरलाइंस ने दिल्ली आने वाली अपनी दो उड़ानों का रूट बदला है. दोनों फ्लाइटों को दिल्ली से लखनऊ के लिए डायवर्ट किया गया. जिन दो फ्लाइटों को समय बदला गया है, उनमें से एक मुंबई से तो दूसरी चेन्नई से दिल्ली की ओर आ रही थी. विस्तारा एयरलाइंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर यह जानकारी दी.
#TravelUpdate Due to bad weather in Delhi, UK 834 from Chennai to Delhi has been diverted to Lucknow. Please visit https://t.co/9eL33MOs9m or SMS UK <flight no> to 9289228888 for updated flight status. Stay tuned for updates.
— Vistara (@airvistara) April 7, 2019
इन इलाकों में मौसम खराब होने की आशंका
जिन इलाकों में मौसम खराब होने की आशंका है, उनमें दिल्ली, रोहतक, जींद, गोहाना, पानीपत, गन्नौर, सोनीपत, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, हापुड़, पिलानी, भिवानी, झज्जर, कोसली, नारनोल, रेवाड़ी, भिवारी, मानेसर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, होडल, नूंह, सोहना और आस-पास के इलाके शामिल हैं.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के द्वारा रविवार रात 8 बजे जारी ऑल इंडिया वेदर इंफेरेंस रिपोर्ट में भी देश के कई इलाकों में मौसम खराब होने की आशंका जताई गई है.
अगले 24 घंटों की मौसमी गतिविधियां
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटों के दौरान देश के कई हिस्सों में माध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं. झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में कुछ जगहों पर हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी धूल भरी आंधी चलने और बादलों की गर्जना के साथ कुछ जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है. इस दौरान कहीं-कहीं भीषण हवाएं भी चल सकती हैं.
वहीं, उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी आंध्र प्रदेश, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और केरल में एक-दो जगह पर हल्की बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में भी गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी एक-दो स्थानों पर होने के आसार हैं. देश के बाकी हिस्सों में मौसम सामान्य रहेगा.
दिल्ली में रविवार सुबह तेज धूप रही
वहीं, दिल्ली में रविवार की सुबह तेज धूप रही. रविवार को अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 68 प्रतिशत दर्ज की गई. तो वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.