शाबान का चाँद दिखा,शबे बारात 20 अप्रेल को

(जमीतुल अंसार,फजलुर्रहमान इलाहाबादी,लखनऊ,6 अप्रैल)
शाबान का चाँद नज़र आया ,दिल्ली एस्थित जामा मस्जिद के इमाम बुखारी और देश की दोसरी रियाते हिलाल कमेटियों की तरफ से इसकी सूचना दी गयी ,मुस्लिम समाज के आस्था के मुताबिक पवित्र रात शबे बारात जिसमे गुनाहगारूं की मगफिरत होती है ,20 अप्रैल को शबे बारात मनायी जायेगी

इसकी सूचना मुस्लिम धर्म गुरुयों ने दिया ,इस्लाम में इस माह का काफी महत्व है इस्लाम के संस्थापक मोहम्मद साहब इस माह में बहुत ज़्यादा रोज़ रखते थे ,इस माह के बाद इस्लामी शरीयत के एतेबार से सबसे पवित्र महीना रमजान है ,और रमजान में पूरे माह रोज़ रखा जाता है ,इसलिए मोहम्मद साहब एक माह पहले से रोज़ा प्रारंभ करदेते थे ताकि पवित्र माह रमजान का रोज़ा रखने में दुश्वारी न हो ,

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity