महबूबा मुफ्ती बोलीं:वोट के लिए बालाकोट पर देश को गुमराह कर रहे हैं मोदी

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. महबूबा ने कहा कि वोट के लिए पीएम मोदी लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. बालाकोट हमले में 19 पेड़ों और 1 कौवे को मार गिराने के बाद पीएम मोदी देश को गुमराह कर रहे हैं, ताकि उन्हें चुनाव में वोट मिलें.

अनंतनाग सीट से चुनाव लड़ रहीं महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अमित शाह साहब, अगर आपने 370 को खत्म करने की बात की, तो जो हालात फिलिस्तीन पर इजरायल के नाजायज कब्जे के बाद पैदा हुए, वहीं हालात यहां जम्मू-कश्मीर पर हिंदुस्तान के नाजायज कब्जे के रूप में पैदा हो जाएंगे. लिहाजा मुंगेरी लाल के सपने देखना बंद करो.

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन तोड़ने से पहले AFSPA और अन्य शर्तों को हटाने पर सहमति जताई थी और मुफ्ती सईद को 2 महीने के लिए सरकार बनाने की भीख दी. अब गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी 370 को हटाने की वकालत कर रहे हैं. इससे घाटी का माहौल बिगड़ जाएगा.

इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर का जिन शर्तों के साथ भारत में विलय हुआ था, अगर उन्हें ही वापस ले लिया जाता है तो हम मुल्क से अपना विलय तोड़ लेंगे. अनुच्छेद 35ए पर हमला किया गया तो उन्हें नहीं पता कि कश्मीर के लोग तिरंगे के बजाय कौन सा झंडा उठा लेंगे.

क्या है धारा 370

संविधान की धारा 370 अस्‍थायी प्रबंध के जरिए जम्मू और कश्मीर को एक विशेष स्वायत्ता वाले राज्य का दर्जा देता है. इसके प्रावधानों के अनुसार संसद को जम्मू-कश्मीर के बारे में रक्षा, विदेश मामले और संचार के विषय में कानून बनाने का अधिकार है. लेकिन अन्य विषय से संबंधित कानून को लागू कराने के लिए केंद्र को राज्य का अनुमोदन चाहिए. इसकी वजह से ही जम्मू-कश्मीर का अपना अलग झंडा और प्रतीक चिन्ह भी है.

अमित शाह ने दिया था धारा 307 और अनुच्छेद 35ए को लेकर यह बयान

बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रैली करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है, सारा का सारा है. अमित शाह ने कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल बन गया, लेकिन 2 जगह मातम भी मनाया जा रहा था, एक तो पाकिस्तान में और दूसरा कांग्रेस, NC एवं PDP के दफ्तरों में.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि 2020 तक जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और अनुच्छेद 35ए को खत्म कर दिया जाएगा.

(इनपुट आजतक)

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity