कांग्रेस का”हम निभाएंगे”देश के किसानों के लिए कितना लाभप्रद होगा ये आने वाला वक्त ही बताएगा.

अनामिका सिंह

कांग्रेस का”हम निभाएंगे”देश के किसानों के लिए कितना लाभप्रद होगा ये आने वाला वक्त ही बताएगा.

फिलहाल घोषणापत्र कहता है वो कृषि बजट अलग से पेश करेगी.
ये बहुत ही पहले हो जाना चाहिए जिस देश के प्रोडक्शन का सबसे बड़ा एरिया एग्रीकल्चर हो उसका एक अलग बजट होना ही चाहिए.

कृषि को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बातें जो घोषणापत्र में हैं।

● एक स्थायी और राष्ट्रीय आयोग की स्थापना “कृषि विकास और योजना आयोग” इसमे किसान, कृषि वैज्ञानिक और कृषि अर्थशास्त्री सम्मिलित होंगे.
इस आयोग के सुझाव को सरकार मानने के लिए बाध्य होगी.

● कृषि बीमा योजनाओ को पूरी तरह से बदला जाएगा.
कम्पनियो को NO PROFIT NO LOSS (न लाभ न हानि) का सिद्धांत अपनाना होगा.

● भूमि के मालिको और किरायेदारी का डेटा digitized करेगी.
यहां पर महिलाओं को विशेष अधिकार प्रदान किये जायेंगे।

● देश के प्रत्येक ब्लॉक् में आधुनिक गोदाम, कोल्ड स्टोरेज और कोल्ड स्टोरेज जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का लक्ष्य।

● कृषि से सम्बंधित रिसर्च संस्थानों की आवंटित राशि को अगले पांच सालों में दुगुनी करने का लक्ष्य.

● भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापना अधिनियम -2013 तथा वनाधिकार अधिनियम-2006 को मूल उद्देश्यों में फिर से बहाल किया जाएगा. अर्थात देश के मूलनिवासी(आदिवासी) की समस्याओं का समाधान.

● मनरेगा का इस्तेमाल अब ग्रामीण स्तर पर खेल के मैदान, स्वास्थ्य केंद्र, पुस्तकालय, कक्षाएं निर्माण करने में भी उपयोग में लाएगी.

#कांग्रेस_घोषणापत्र2019

इस क्षेत्र में भाजपा ने 5 सालो में किसानों की आत्महत्याएं दुगुनी कर दी.
आंदोलन कर रहे किसानों पर गोलियां चलवाई.
फसल बीमा के नाम पर कम्पनियो को खूब फायदा पहुँचवाया.
मोदी सरकार किसानों के लिए फासिस्ट साबित हुई.
अपने पांच सालों में न ही सिर्फ मोदी सरकार ने किसानों की जिंदगी को तबाह किया है बल्कि कृषि क्षेत्र को भी तबाह कर दिया.
अपनी रैलियों की महत्वाकांक्षाओ में हजारों एकड़ फसल कटवा दिये.
अपने गिने चुने लुटेरों के हवाले जंगलो और पहाड़ों कर दिया तथा आदिवासियों पर कहर बरपाए.

(अनामिका सिंह)

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity